Ballia News: कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गंगा नदी के शिवरामपुर घाट पर 21,000 दीपों के जलने से अद्भुत छटा बिखरी।
कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गुरुवार को नगर पालिका प्रशासन द्वारा भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि....
Report-S.Asif Hussain zaidi
बलिया खबर बलिया से है जहां कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गुरुवार को नगर पालिका प्रशासन द्वारा भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि प्रांत प्रचारक रमेश भाई, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, सीडीओ ओजस्वी राज, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर की मौजूदगी में वाराणसी से आए पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा मइया की आरती की।
वहीं गंगा तमसा तट पर महिला व पुरुषों ने गंगा के किनारे दीपक जलाए और गंगा की धारा को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। आरती के दौरान ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो जमीन पर आसमान से तारे उतर आए हों। इस दौरान श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे का उद्घोष किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुभाष कुमार समेत अधिकारी कर्मचारी एवं हजारों की संख्या में श्रद्धालु रहे।
What's Your Reaction?