Sambhal: भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी।
बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के बैनर तले किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मुरादाबाद रोड स्थित नई
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल: बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के बैनर तले किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मुरादाबाद रोड स्थित नई तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह को 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो धरना-प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन में किसानों ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा घरेलू मीटर बदलने के नाम पर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, जो गलत है। किसानों की मांग है कि स्मार्ट मीटर के स्थान पर पुराने सादे मीटर ही लगाए जाएं। वहीं खाद वितरण में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा यूरिया के साथ जबरन लगेज टैगिंग किए जाने पर रोक लगाने की मांग की गई। किसानों ने सभी ग्राम पंचायतों में बंदरों के बढ़ते आतंक का मुद्दा उठाते हुए वन विभाग से बंदरों को पकड़वाने की मांग की। साथ ही गौशालाओं में पर्याप्त चारे की व्यवस्था सुनिश्चित कराने पर जोर दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि ग्राम पंचायतों की सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराकर ग्राम प्रधान को आवंटित किया जाए, ताकि गौशालाओं में मौजूद पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था की जा सके। मनरेगा में हो रहे कथित फर्जीवाड़े पर भी किसानों ने गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि NMMS ऐप के माध्यम से महिलाओं के स्थान पर पुरुषों और अन्य श्रमिकों की फर्जी फोटो अपलोड कर भुगतान किया जा रहा है, जिसे तुरंत रोका जाए। इसके साथ ही महिला मेट की 20 श्रमिकों की वाउंडेशन सीमा समाप्त करने, उनसे मुफ्त में काम न कराए जाने और ब्लॉक व सचिव स्तर पर महिला मेटों से कराए जा रहे अतिरिक्त कार्य व शोषण को बंद कराने की मांग की गई। अंत में किसानों ने निजी नलकूपों से रात्रि में हो रही स्टार्टर और अन्य उपकरणों की चोरी पर रोक लगाने के लिए पुलिस से ठोस कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन सौंपते समय यूनियन नेताओं ने प्रशासन से जल्द समाधान की अपेक्षा जताई।
What's Your Reaction?









