Bijnor News: हम सभी सेवक के रूप में राष्ट्र की सेवा करें, राष्ट्र विकसित होगा- DM
अपर DM न्यायिक वान्या सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हम सब का कर्तव्य है कि आजादी को बरकरार रखने के लिए अपनी जिम्मेदारियां को पूरी ईमानदारी के साथ संविधान के दायरे में रहक..

Report: दिनेश प्रजापति, बिजनौर
By INA News Bijnor.
गणतंत्र दिवस आज पूरे जिले में बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया, DM जसजीत कौर द्वारा प्रातः ठीक 8.30 बजे कलैक्ट्रेट परिसर में झण्डा रोहण किया गया तथा तदोपरांत राष्ट्रगान का गायन हुआ। DM ने कलेक्ट्रेट महात्मा विदुर सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लेखराज सिंह को शाल औढ़ा कर सम्मानित किया तथा समारोह में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों को सामुहिक रूप से संकल्प ग्रहण कराया। DM कौर ने अपने सम्बोधन में समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों को 76वां गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारा देश लोकतांत्रिक गणराज्य बना। उन्होंने कहा की हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है, हमें अपने संविधान पर गर्व होना चाहिए, जो देश के सभी नागरिकों को बराबरी, स्वतंत्रता एवं समान अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने परिवार और अपने समाज में देश के प्रति प्रेम और बलिदान की भावना को जागृत रखने के लिए प्रेरित करना है।
हर नागरिक के मन में देशप्रेम की ज्योति प्रज्ज्वलित रहनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हम सभी सेवक के रूप में राष्ट्र की सेवा करें, राष्ट्र विकसित होगा, तभी हम सबका विकास होगा। हम सब का कर्तव्य है कि देश को गौरवशाली, सशक्त, समृद्ध और विकसित बनाने में अपना योगदान प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हम जिस भी क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, वहां पूरी ईमानदारी, निष्ठा एवं कर्त्तव्य परायणता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें, यही वीर सपूतों एवं शहीदों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी और उनके सपनों के भारत का निर्माण होगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर DM जसप्रीत कौर द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सामूहिक रूप से संकल्प दिलाते हुए कहा कि “हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय विचार अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।
इस अवसर पर अपर DM न्यायिक वान्या सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हम सब का कर्तव्य है कि आजादी को बरकरार रखने के लिए अपनी जिम्मेदारियां को पूरी ईमानदारी के साथ संविधान के दायरे में रहकर पूरा करें और देश को मजबूत और खुशहाल और विकसित बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा करते हुए निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्माण करें। DM द्वारा भूतपूर्व सैनिकों को शाल भेंट कर एवं सैनिकों की विधवाओं/ वीर नारियों को शाल औढ़ा कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रशासनिक अधिकारी सलाहुद्दीन द्वारा किया गया तथा उनके द्वारा दो राष्ट्र देशप्रेम पर आधारित गीतों का शानदार प्रस्तुतीकरण भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा देश भक्ति के सुंदर गीत प्रस्तुत किये गये। DM द्वारा गीत प्रस्तुत करने वाली अध्यापिकाओं/छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर अपर DM प्रशासन विनय कुमार सिंह, अपर DM वि/रा अरविंद कुमार सिंह, उप DM डिप्टी कलेक्टर हर्ष चावला, उप DM न्यायिक/जिला सूचना अधिकारी आशुतोष जायसवाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन अनिल गुप्ता सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालयों के सभी कर्मचारी मौजूद थे। तदोपरांत DM जसजीत कौर द्वारा पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। आज के गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विभाग उत्तर प्रदेश सरकार अनिल कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय पुलिस लाइन में परेड एवं सलामी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मंत्री द्वारा परेड के बाद परेड में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली पुलिस टुकड़ियों को सम्मानित किया गया तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लेखराज सिंह एवं शहीद पुलिस परिवार वीर नारियों को शाल औढ़ा कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शानदार सांस्कृतिक एवं देश प्रेम पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 10ः00 बजे जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा राष्ट्रगान किया गया तथा समस्त शिक्षण संस्थान में खेल कूद, साइकिल रेस आदि का आयोजन, नाटक, विचार गोष्ठी, निबंध, लेखन की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। दोपहर 1ः00 बजे कुष्ठ आश्रम एवं जिला अस्पताल में फल वितरण कार्यक्रम, दोपहर 1ः30 बजे जनपद मुख्यालय स्थित सभी विद्यालयों के एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड इत्यादि द्वारा रूट मार्च का आयोजन तथा अपरान्ह में विकास भवन में विचार गोष्ठी कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
What's Your Reaction?






