Hardoi: बेल्ट कांड पर BJP विधायक श्याम प्रकाश की प्रतिक्रिया, FIR को बताया झूठा।
चर्चित बेल्ट कांड मामले पर अब बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश की प्रतिक्रिया सामने आई है। अपने तीखे तेवर और बेबाक बयानबाज़ी के लिए जाने
हरदोई। चर्चित बेल्ट कांड मामले पर अब बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश की प्रतिक्रिया सामने आई है। अपने तीखे तेवर और बेबाक बयानबाज़ी के लिए जाने जाने वाले विधायक ने सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट साझा करते हुए लेखपाल द्वारा कराई गई FIR पर सवाल उठाए हैं।
विधायक ने लिखा है कि, “लेखपाल द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर झूठी है। पहले हमला लेखपाल ने ही किया था। बेल्ट उतारकर मारने की शुरुआत उसी ने की थी और उस समय उसके पास वहां कोई मौजूद नहीं था।” सोशल मीडिया पर उनकी यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और कई लोग इसकी सराहना कर रहे हैं।
मामला तब सुर्खियों में आया था जब लेखपाल द्वारा मां–बेटे की बेल्ट से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में दिखाई देने वाली कथित मारपीट के बावजूद FIR लेखपाल की ओर से ही मां-बेटे के खिलाफ दर्ज करा दी गई थी। इसी को लेकर अब विधायक श्याम प्रकाश ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल है, जबकि पूरे मामले की जांच प्रशासन द्वारा जारी है।
What's Your Reaction?