Pilibhit: आम के बाग में मिली युवक की खून से लथपथ लाश, देसी तमंचा-कारतूस बरामद।
शहर के देश नगर इलाके के एक आम के बाग में एक युवक की रक्त रंजित लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची
रिपोर्ट- कुँवर निर्भय सिंह
पीलीभीत: शहर के देश नगर इलाके के एक आम के बाग में एक युवक की रक्त रंजित लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच कर घटनास्थल के पास से एक देसी तमंचा और मृतक की जेब से तीन कारतूस बरामद किये। पुलिस ने अज्ञात युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी।
सोमवार की सुबह नगर में उसे समय सनसनी फैल गई जब देश नगर इलाके में आम के बाग में एक अज्ञात युवक की रक्त रंजित शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली जिस पर सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी शहर कोतवाली और सुनगढ़ी थाना पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने मौके में आने पर पहुंचकर अज्ञात लाश के पास बारीकी से जांच की घटना स्थल के पास से पुलिस को एक देसी तमंचा और मृतक की जब से तीन कारतूस बरामद हुए। आसपास के लोगों से पुलिस ने अज्ञात युवक की शिनाख्त की पर युवक की कोई शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया और अज्ञात युवक की मौत एवं उसकी पहचान के लिए तहकीकात में जुट गई।
Also Read- Agra : आगरा में कोडीन कफ सिरप के अवैध व्यापार पर FSDA की सख्ती, 14 मेडिकल फर्मों पर छापेमारी
What's Your Reaction?









