Sambhal: भाकियू अराजनैतिक ने बिजली समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन, 13 दिसंबर से धरने की चेतावनी।
क्षेत्र के कई गांवों में लगातार बिगड़ रही बिजली व्यवस्था को लेकर भाकियू अराजनैतिक ने सोमवार को अधिशासी अभियंता इंचार्ज नवीन गौतम
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल: क्षेत्र के कई गांवों में लगातार बिगड़ रही बिजली व्यवस्था को लेकर भाकियू अराजनैतिक ने सोमवार को अधिशासी अभियंता इंचार्ज नवीन गौतम को ज्ञापन सौंपा। संगठन टिकैत वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पहुंचे किसान नेताओं ने सिंहपुर सानी, रूस्तमपुर न्यावली और हातिम सराय बिजली घरों की गंभीर समस्याओं को उठाया। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में लंबे समय से अनियमित बिजली सप्लाई जैसी समस्या से ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसलिए मांग की गई कि दिन में सरकार की मंशा के अनुरूप बिजली उपलब्ध कराई जाए।
किसान नेताओं ने राज्य सरकार द्वारा बकाया बिलों पर दी जा रही छूट का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने मांग की कि यह राहत केवल सीमित अवधि तक ही नहीं, बल्कि दिसंबर 2025 तक के सभी बकाया बिजली बिलों पर दी जानी चाहिए, ताकि ग्रामीण उपभोक्ताओं को आर्थिक सहायता मिल सके। ज्ञापन में कहा गया कि भारी बिजली कटौती के चलते किसानों की सिंचाई प्रभावित हो रही है, जिससे फसल उत्पादन पर भी असर पड़ने की आशंका है।
भाकियू अराजनैतिक ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 12 दिसंबर तक समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो 13 दिसंबर को सिंहपुर सानी बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। संगठन ने साफ कहा कि किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज किया गया तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। किसान नेताओं ने जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए चेताया कि जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी जवाबदेही लेनी होगी।
Also Read- Agra : आगरा में कोडीन कफ सिरप के अवैध व्यापार पर FSDA की सख्ती, 14 मेडिकल फर्मों पर छापेमारी
What's Your Reaction?