Deoband : देवबंद पुलिस ने नशा तस्कर को 100 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि अवैध धंधों को किसी भी हाल में बर्दाश्त न
देवबंद। ऑपरेशन सवेरा के तहत कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में देवबंद पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी आमिर निवासी देवबंद के पास से 100 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। गिरफ्तारी मंगलौर रोड कब्रिस्तान के पास से की गई।
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि अवैध धंधों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इनमें लिप्त लोगों को जेल भेजा जाएगा।
Also Click : Lucknow : लंच विद लाडली- किशोरियों को सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण मंच
What's Your Reaction?