Deoband News: सामूहिक दुआ में अकीदतमंदों की आंखें हुई नम, मांगी खुशहाली की दुआएं, 29वीं शब में अकीदतमंदों ने रातभर जागकर की इबादत

रमजान माह में ही कुरआन पाक नाजिल हुआ था। इसके उपरांत सामूहिक दुआ कराई गई। इसमें दिल्ली, हरियाणा, देहरादून, राजस्थान, मेरठ, रुड़की, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली और पानीपत सहित अन्य....

Mar 30, 2025 - 23:02
 0  30
Deoband News: सामूहिक दुआ में अकीदतमंदों की आंखें हुई नम, मांगी खुशहाली की दुआएं, 29वीं शब में अकीदतमंदों ने रातभर जागकर की इबादत
प्रतीकात्मक चित्र

By INA News Deoband.

देवबंद: रमजान माह की 29वीं शब में नगर की प्रमुख मस्जिदों में तरावीह में कुरआन पाक मुकम्मल हुआ। इस दौरान एशिया की प्रसिद्ध मस्जिद रशीदिया में सामूहिक दुआ कराई गई। जिसमें दूर दराज से हजारों लोग यहां पहुंचे और अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर रो-रोकर दुआएं मांगी। एशिया की प्रसिद्ध मस्जिद रशीदिया में तरावीह में कुरआन पाक मुकम्मल होने पर जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने बयान करते हुए अल्लाह ने रमजान का महीना सब्र और इबादत करने के लिए दिया है।

रमजान माह में ही कुरआन पाक नाजिल हुआ था। इसके उपरांत सामूहिक दुआ कराई गई। इसमें दिल्ली, हरियाणा, देहरादून, राजस्थान, मेरठ, रुड़की, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली और पानीपत सहित अन्य जगहों से हजारों लोग दुआ में शामिल होने पहुंचे।

Also Read: Ayodhya News: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन रामनगरी में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, रामनगरी में गूंज रहे माता के जयकारे

वहीं, मरकजी जामा मस्जिद, छत्ता मस्जिद, कदीम मस्जिद समेत नगर की सभी प्रमुख मस्जिदों में शनिवार की देर रात तरावीह की नमाज में कुरआन मुकम्मल हुआ। जामा मस्जिद में प्रसिद्ध आलिम मुफ्ती कारी अफ्फान मंसूरपुरी ने दुआ कराई। यहां भी हजारों लोग दुआ में शामिल हुए। दारुल उलूम की छत्ता मस्जिद में जमीयत (दूसरे गुट) के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने मुल्क में अमनो-अमान की दुआ कराई।

वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर जगह जगह पुलिस तैनात रही। बाहर से आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग के लिए पुलिस ने दारुल उलूम के विशाल परिसर के अलावा ईदगाह मैदान, कासिमपुरा मार्ग, सांपला मार्ग, भायला रोड, दिल्ली-देहरादून हाईवे, देवबंद-गंगोह बाइपास पर व्यवस्था की थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow