Hardoi: जिलाधिकारी अनुनय झा ने एसआईआर पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश, उत्कृष्ट बीएलओ इफरान अली सम्मानित। 

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुनय झा ने जनपद में हो रहे मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की प्रक्रिया को लेकर सभी निर्वाचक

Nov 25, 2025 - 15:04
 0  31
Hardoi: जिलाधिकारी अनुनय झा ने एसआईआर पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश, उत्कृष्ट बीएलओ इफरान अली सम्मानित। 
जिलाधिकारी अनुनय झा ने एसआईआर पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश, उत्कृष्ट बीएलओ इफरान अली सम्मानित। 
  • निर्धारित समय में एसआईआर का कार्य निष्पक्ष ढंग से करें पूर्ण-डीएम
  • लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आगे आए सभी मतदाता- अनुयय झा
  • डीईओ ने बैठक में एसआईआर के कार्यों मे तेजी लाने के दिए निर्देश कोई भी मतदाता गणना प्रपत्र पाने से वंचित न रहे:- जिला निर्वाचन अधिकारी
  • डीईओ ने गणना प्रपत्रों के वितरण, संग्रह व डिजिटाइज की स्थिति की जानकारी हेतु सभी ईआरओ,एईआरओ को निरीक्षण करने के निर्देश दिए

हरदोई: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुनय झा ने जनपद में हो रहे मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की प्रक्रिया को लेकर सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी,सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों को वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से एसआईआर के कार्यों मे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ को प्रशिक्षित, प्रोत्साहित कर एवं उनका मनोबल बढ़ाते हुए कार्य कराया जाए। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूर्णतया पालन कराने तथा एसआईआर की प्रक्रिया को समयबद्ध रुप से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी,सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने क्षेत्रों में एसआईआर के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि जिला संपर्क केंद्रो/कंट्रोल रूम में कार्यरत कार्मिक पूर्णतया प्रशिक्षित एंव एसआईआर की पूरी प्रक्रिया से भिज्ञ हों और इन केंद्रो में आवश्यकतानुसार टेलीफोन लाइनों की उपलब्धता रहे, जिससे आने वाले कॉल एंव जिज्ञासाओं का शीघ्र समाधान किया जा सके। उन्होंने गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कम प्रगति वाले बूथों को डिजिटाइजेशन के कार्य में तेजी लाने के लिए बीएलओ के कार्याे की नियमित मॉनिटरिंग करने, साथ ही “बुक अ कॉल विद बीएलओ” ऐप के लंबित प्रकरणो को 48 घंटे से पहले निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी, अतिरिक्त मजिस्टेªट अरूणिमा श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार, पीडी एके मौर्य, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी आदि अधिकारी उपस्थित रहे। 

  • उत्कृष्ट कार्य करने वाले इफरान अली को जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया सम्मानित

बैठक के उपरान्त विधान सभा निर्वाचक नामावली का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत अपने बूथ के सभी मतदाताओं के गणना प्रपत्र शप्रतिशत वितरित, एकत्रित एवं डिजिटाइज करने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ (सहायक अध्यापक) इफरान अली, कम्पोजिट विद्यालय पड़रवा को जिला निर्वाचन अधिकारी ने माला एवं शाल पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी बीएलओ श्री अली की तरह अपने कार्य को पूरी निष्ठा, लगन एवं समयबद्वता के साथ करते हुए अपने लक्ष्य को शतप्रतिशत पूर्ण करें तथा एसआईआर 2026 अभियान को सफल बनाने में पूरी प्रतिबद्वता से योगदान दें। उन्होने कहा कि मतदाता सूची का सुद्ढ, त्रुटि रहित एवं अद्यतन होना निर्वाचन प्रक्रिया की विश्वनियता का आधार है।

Also Read- विवाह पंचमी पर अयोध्या राम मंदिर में राम आरती करते नजर आये पीएम मोदी, भगवान विष्णु के शेष अवतार की पूजा की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।