Hardoi: गणतंत्र दिवस पर प्रातः 8:30 बजे होगा ध्वजारोहण, राष्ट्रगान व संविधान संकल्प।
आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आज स्वामी विवेकानंद सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की
हरदोई। आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आज स्वामी विवेकानंद सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने की।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए बताया कि 26 जनवरी को प्रातः 8:30 बजे जनपद के समस्त सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालयों तथा भवनों पर कार्यालयाध्यक्षों की उपस्थिति में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं संविधान संकल्प का सामूहिक रूप से दोहराव किया जाएगा।
उन्होंने जानकारी दी कि प्रातः 8:30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके उपरांत प्रातः 8:50 बजे स्वच्छता सेनानियों का सम्मान किया जाएगा तथा प्रातः 9:00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित स्वच्छता वाटिका में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा।
इसके पश्चात प्रातः 9:30 बजे से पुलिस लाइन में परेड एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं प्रातः 10:00 बजे जनपद की समस्त शैक्षिक संस्थाओं में ध्वजारोहण किया जाएगा।
कार्यक्रम के क्रम में प्रातः 11:30 बजे नगर सीमा से बाहर स्थित शहीद स्मारक सेमरिया में उप जिलाधिकारी सवायजपुर तथा रूईया गढ़ी में उप जिलाधिकारी बिलग्राम द्वारा ध्वजारोहण एवं स्वच्छता सेनानियों का सम्मान किया जाएगा। इसी समय जिला चिकित्सालय में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं समाजसेवीजन उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?