Hardoi News: निःशुल्क अभ्युदय कोचिंग- बिलग्राम एवं संडीला तहसील क्षेत्र के युवाओं का भी होगा अभ्युदय
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया वंचित वर्ग के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग देने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना ....
हरदोई: मुख्यमंत्री अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग योजना के दो नए केंद्रों की स्वीकृति दी गई है। जिलाधिकारी की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अंतर्गत जल्द ही बिलग्राम एवं संडीला तहसील क्षेत्रों में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना निःशुल्क कोचिंग केंद्र संचालित किए जाएंगे।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया वंचित वर्ग के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की निश्शुल्क कोचिंग देने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का विस्तार किया जा रहा है। अभी तक केन सोसाइटी डिग्री कालेज एवं राजा रुक्मांगद सिंह इंटर कालेज में सिविल सर्विस, पीसीएस, जेईई, नीट, जेईई एडवांस, एसएससी, एनडीए, बैंक व पुलिस भर्ती सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क अभ्युदय कोचिंग का संचालन किया जा रहा है। शासन की मंशा के अनुरूप जनपद की सभी तहसीलों एवं विकास खंडों पर निःशुल्क कोचिंग संचालित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में बिलग्राम एवं संडीला तहसील में निःशुल्क अभ्युदय कोचिंग संचालन के निर्देश जारी किए गए हैं। बताया उपजिलाधिकारी संडीला एवं बिलग्राम को पत्र भेज कर तहसील क्षेत्र में निःशुल्क अभ्युदय कोचिंग संचालित करने के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी को भी निःशुल्क कोचिंग संचालित करने के लिए शिक्षकों के चयन की औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
Also Read- Hardoi News: अवैध वसूली के भ्रष्टाचार की जांच में 90 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली।
- 10 से अधिक युवक-युवतियों का हो चुका है चयन
मुख्यमंत्री अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर अब तक 10 से अधिक युवा विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्ति पा चुके हैं। इसमें पुलिस अधिकारी से लेकर कांस्टेबल, लेखपाल, वन दरोगा, बैंकिंग व अन्य सेवाओं में युवा नियुक्ति पाकर सरकार की सेवा कर रहे हैं। अभी भी एक सैंकड़ा से अधिक युवा निरंतर निःशुल्क कोचिंग की कक्षाओं में पहुंच कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
What's Your Reaction?