Hapur : हापुड़ के कनिया कल्याणपुर गांव में कई दिनों से दहशत फैलाने वाला तेंदुआ पकड़ा गया
तेंदुए के पकड़े जाने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। भीड़ को संभालने और किसी अनहोनी से बचाने के लिए पुलिस और वन विभाग के अधिकारी तुरंत वहां पहुंचे
हापुड़ जिले के कनिया कल्याणपुर गांव में पिछले कई दिनों से तेंदुआ घूम रहा था। इससे ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ था। लोग खेतों में जाने और घरों से बाहर निकलने में हिचकिचा रहे थे। ग्रामीणों की शिकायतों पर वन विभाग ने गांव के बाहर फुट ट्रैप केज लगाया, जिसमें तेंदुआ फंस गया।
तेंदुए के पकड़े जाने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। भीड़ को संभालने और किसी अनहोनी से बचाने के लिए पुलिस और वन विभाग के अधिकारी तुरंत वहां पहुंचे। अधिकारियों ने लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की और सुरक्षा के अच्छे इंतजाम किए।
इसके अलावा बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के बिगास गांव में भी फुट ट्रैप केज में तेंदुआ फंसने की पुष्टि हुई। वन विभाग ने रेस्क्यू अभियान तेज किया। तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा था। स्थिति को देखते हुए दिल्ली से वन्यजीव विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई, जो मौके पर पहुंचकर तेंदुए को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालने में जुटी।
वन विभाग के अनुसार तेंदुए को कोई चोट न पहुंचे, इसकी पूरी सावधानी बरती जा रही है। रेस्क्यू के बाद उसका स्वास्थ्य जांच होगा और फिर उसे सुरक्षित जंगल क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। तेंदुए के पकड़े जाने से कनिया कल्याणपुर और आसपास के गांवों के लोगों को बड़ी राहत मिली है। प्रशासन ने ग्रामीणों से अफवाहों पर ध्यान न देने और वन विभाग व पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।
Also Click : ट्रंप कर सकते हैं तो मोदी क्यों नहीं? ओवैसी की मांग- 26/11 के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को पाकिस्तान से लाओ
What's Your Reaction?









