Hardoi : राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण वितरित
प्रेमावती ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है। आज वरिष्ठजनों को व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, पॉट शीट और अन्य आव
हरदोई : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत जिला प्रशासन, हरदोई और एलिम्को, कानपुर के सहयोग से वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। रसखान प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया और 671 वरिष्ठजनों को 3912 सहायक उपकरण प्रदान किए।
प्रेमावती ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है। आज वरिष्ठजनों को व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, पॉट शीट और अन्य आवश्यक उपकरण दिए जा रहे हैं ताकि उन्हें किसी सहारे की जरूरत न पड़े।
कार्यक्रम के अंत में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रफुल्ल त्रिपाठी ने जिला पंचायत अध्यक्ष और वरिष्ठजनों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अरुणिमा श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार और एलिम्को के नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Also Click : Deoband : देवबंद के तल्हेडी बुजुर्ग में चोरों ने बुजुर्ग दंपती पर लाठी-डंडों से हमला किया, आभूषण और नकदी चुराई
What's Your Reaction?