Hardoi : हरदोई कोतवाली देहात पुलिस ने पॉक्सो आरोपी को गिरफ्तार किया
शिकायत के अनुसार, पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर दी थी कि आरोपी पद्मत्र पुत्र बृजकिशोर निवासी मोहल्ला राधा नगर थाना कोतवाली शहर जनपद हरदोई ने पीड़िता से
हरदोई: थाना कोतवाली देहात पुलिस ने मुकदमा संख्या 403/25 धारा 69/316(2)/115(2)/352/351(3) भारतीय न्याय संहिता तथा 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।
शिकायत के अनुसार, पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर दी थी कि आरोपी पद्मत्र पुत्र बृजकिशोर निवासी मोहल्ला राधा नगर थाना कोतवाली शहर जनपद हरदोई ने पीड़िता से शादी का झांसा देकर गलत काम किया। आरोपी की मां ने गाली-गलौज की तथा मारपीट की। पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के दौरान अपराध की प्रकृति के आधार पर 3/4 पॉक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ी गईं।
थाना कोतवाली देहात पुलिस ने आरोपी पद्मत्र पुत्र बृजकिशोर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक संजीव कुमार, कांस्टेबल सूरज कुमार तथा कांस्टेबल रितेश कुमार शामिल रहे।
What's Your Reaction?