Hardoi : हरदोई में दहेज हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार
गीता देवी ने हरियावां थाने में दी गई अपनी शिकायत में बताया कि सत्य कुमार उर्फ बडक्के, उनके पिता सुरेश और मां पोतिमा सहित पांच लोगों ने उनकी बेटी को अतिरिक्त दहेज
हरदोई : जिले के हरियावां थाना क्षेत्र में दहेज हत्या के एक मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गदाईपुर गांव की रहने वाली गीता देवी की शिकायत पर की गई, जिन्होंने अपनी बेटी की दहेज के लिए प्रताड़ना और मृत्यु का आरोप लगाया था।
गीता देवी ने हरियावां थाने में दी गई अपनी शिकायत में बताया कि सत्य कुमार उर्फ बडक्के, उनके पिता सुरेश और मां पोतिमा सहित पांच लोगों ने उनकी बेटी को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया। इस प्रताड़ना के कारण उनकी बेटी की मृत्यु हो गई। इस मामले में हरियावां थाने में मुकदमा संख्या 168/25 दर्ज किया गया, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 80 और 85 के साथ-साथ दहेज निषेध अधिनियम (डीपी एक्ट) की धारा 3 और 4 के तहत आरोप लगाए गए हैं।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों सत्य कुमार उर्फ बडक्के, सुरेश और पोतिमा, जो गदाईपुर गांव के निवासी हैं को गिरफ्तार कर लिया। बाकी बचे आरोपियों की तलाश जारी है, और पुलिस ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप-निरीक्षक राजेश कुमार चौधरी, कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार, कांस्टेबल आकाश कुमार और महिला कांस्टेबल रूपम यादव शामिल थे।
What's Your Reaction?