Hardoi Crime News: गले पर चाकू मारा, रुपये छीनने में असफल होने पर दिया अंजाम, पुलिस बनी रही मूकदर्शक।
शहर के मोहल्ला नबीपुरवा में गुरुवार की देर रात रुपयों से भरा बैग छीनने पर विवाद हो गया। पैसे छीनने में असफल रहे हमलावरों ने पुरानी रंजिश....
हरदोई। शहर के मोहल्ला नबीपुरवा में गुरुवार की देर रात रुपयों से भरा बैग छीनने पर विवाद हो गया। पैसे छीनने में असफल रहे हमलावरों ने पुरानी रंजिश होने का ऐलान करते हुए गाली गलौज की और घर पर ईंट पत्थर फेंककर तोड़फोड़ कर दी तथा CCTV कैमरे भी तोड़ दिए। जानकारी के अनुसार, सीतापुर जनपद निवासी अमित गुप्ता हरदोई शहर में करीब 20 वर्षों से अपना निजी मकान बनाकर रह रहे हैं। शहर में उनकी सोल्जर बोर्ड चौराहा पर कबाब परेठा की दुकान है। इन दिनों शाहजहांपुर रोड पर उनका निर्माण कार्य चल रहा है। जिससे अमित गुप्ता निर्माण कार्य देखने के लिए वहां गए हुए थे। गुरुवार को उनके बड़े भाई दुकान पर बैठे हुए थे। देर रात करीब 9:30 बजे उनके बड़े भाई दुकान बंद करके अपने कारीगरों के साथ अपने घर नबी पुरवा जा रहे थे। आरोप है कि इसी बीच रास्ते में तीन युवक उनके पास से रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया।
असफल रहने पर हमलावरों ने घर पर ईंट पत्थर फेंकना शुरू कर दिए। गाली गलौज करना शुरू कर दिए और गोली मारने का ऐलान करने लगे। इस पर यूपी 112 पुलिस को पीड़ित पक्ष की ओर से सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची इस पर पुलिस की की मौजूदगी में दुकानदार के गले में चाकू मार दी। जिससे व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।
दरअसल, वारदात में असफल होने की घटना की जानकारी होने पर अमित गुप्ता भी मौके पर पुलिस के साथ पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में हमलावरों ने गाली देना शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने पांच हमलावरों को अपनी गाड़ी में बैठा लिया लेकिन हमलावर गाड़ी से उतर आए। इसके बाद हमलावरों ने अमित गुप्ता के गले में चाकू से प्रहार कर दिया। जिससे अमित गुप्ता गिरकर बेहोश हो गए।
Also Read- Crime News: ट्रांसजेंडर से बेटे ने शादी का किया फैसला, तो माता-पिता ने कर ली खुदकुशी।
कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि सूचना मिली है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। हमलावरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रत्यक्षदर्शी लोगों के मुताबिक, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उस समय हमलावरों ने हमला ही नहीं किया बल्कि गोली मारने का ऐलान भी किया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं लोगों की माने तो जब पुलिस ने हमलावरों को पकड़ लिया। उसी में से एक हमलावर ने सिपाही से कहा क्या तुम मुझे पकड़ कर ले चलोगे। इसके बाद सिपाही ने उसे उतार दिया। उसी के बाद हमलावरों ने दुकानदार के गले में चाकू से हमला किया। इस बात को लेकर लोगों में पुलिस के प्रति सवालिया निशान लग रहे हैं।
उधर, अमित को आनन फनन में उनके परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने हालत नाजुक देखकर लखनऊ रेफर कर दिया। जहां पर इलाज चल रहा है।
What's Your Reaction?









