MP News: मध्य प्रदेश में 17 शहरों में नहीं मिलेगी शराब, सीएम मोहन यादव ने लिया बड़ा फैसला।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शराबबंदी को लेकर एक बड़ा फैसला ले लिया है। उन्होंने अपने फैसले में 17 शहरों में शराब को पूरी तरीके....

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शराबबंदी को लेकर एक बड़ा फैसला ले लिया है। उन्होंने अपने फैसले में 17 शहरों में शराब को पूरी तरीके से बंद करने का ऐलान किया है। उनके ऐलान से शराब पीने वाले लोगों में हलचल शुरू हो गए।
- 17 धार्मिक स्थलों पर शराब होगी बंद
भाजपा शासित प्रदेश गुजरात और बिहार में शराब पूरी तरीके से प्रतिबंध है। यहां शराब की बिक्री कोई भी नहीं कर सकता है। वही गुजरात और बिहार के रास्ते पर मध्य प्रदेश की सरकार चलने को तैयार हो गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शराबबंदी को लेकर पूरा प्लान तैयार कर लिया है। उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे करके राज्य शराबबंदी की तरफ आगे बढ़े, इसलिए सरकार ने पहले चरण में 17 धार्मिक शहरों में हमेशा के लिए शराब की दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है। आगे कहा कि आने वाले वक्त में धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में शराबबंदी घोषित कर दी जाएगी। बताते चले कि बिहार में एक दशक पहले शराब बंदी का ऐलान किया गया था लेकिन अभी भी पूरी तरीके से शराब बंदी नहीं हो सकी है। चोरी छुपे शराब बनाई जाती है और जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत भी हो जाती है।
Also Read- Political News: जेपी नड्डा ने जनसभा को किया संबोधित, बोले- केजरीवाल ने मुसलमानों तक को नहीं छोड़ा।
- शराब से बर्बाद होता है परिवार
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नरसिंहपुर में शराबबंदी को लेकर बड़ा फैसला लिया है जिसमें उन्होंने बताया है कि शराब पीने से इंसान की जिंदगी तो बर्बाद होती है साथ ही साथ उसका परिवार भी पूरी तरीके से बर्बाद हो जाता है। इसलिए हमने संकल्प लिया है कि हमारे सरकार के माध्यम से 17 अलग-अलग धार्मिक नगरी में शराबबंदी लागू होगी। जिससे धार्मिक शहरों के अंदर मौजूद शराब की दुकानों में ताले लग जाएंगे।
- इन 17 शहरों में घोषित की जाएगी शराबबंदी
उज्जैन, दतिया, पन्ना, मंडला,मूलताई, मंदसौर, मैहर,ओंकारेश्वर,महेश्वर, मंडलेश्वर,चित्रकूट, अमरकंटक, सलकानपुर, बरमान कलां, लिंगा,कुंडलपुर, बांदकपुर, शराबबंदी को लेकर सरकार ने इन इलाकों के लिए बड़ा फैसला लिया है।
What's Your Reaction?






