Lucknow : 23 जनपदों के 43 गांवों में चकबंदी कार्य पूर्ण, धारा-52(1) के अंतर्गत प्रख्यापन जारी

चकबंदी आयुक्त ने बताया कि चकबंदी प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए उन्होंने लंबे समय से लंबित प्रकरणों को तेजी से निस्तारित कराने पर विशेष बल दिया, जिसके फलस्वरूप जौनपुर, कन्नौज, बस्ती

Jan 23, 2026 - 23:28
 0  16
Lucknow : 23 जनपदों के 43 गांवों में चकबंदी कार्य पूर्ण, धारा-52(1) के अंतर्गत प्रख्यापन जारी
Lucknow : 23 जनपदों के 43 गांवों में चकबंदी कार्य पूर्ण, धारा-52(1) के अंतर्गत प्रख्यापन जारी

लंबित चकबंदी कार्यों को तेज़ी से पूरा कराने के निर्देशों का मिला परिणाम—चकबंदी आयुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद

लखनऊ : चकबंदी आयुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद ने चकबंदी विभाग के जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विभिन्न जनपदों में लंबित चकबंदी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के क्रम में प्रदेश के 23 जनपदों के 43 गांवों में चकबंदी कार्य पूर्ण कराते हुए उ0प्र0 जोत चकबंदी अधिनियम की धारा-52(1) के अंतर्गत प्रख्यापन जारी कर चकबंदी क्रियाएं समाप्त कर दी गई हैं।

चकबंदी आयुक्त ने बताया कि चकबंदी प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए उन्होंने लंबे समय से लंबित प्रकरणों को तेजी से निस्तारित कराने पर विशेष बल दिया, जिसके फलस्वरूप जौनपुर, कन्नौज, बस्ती, मैनपुरी, प्रतापगढ़, औरैया, बहराइच, मीरजापुर, बरेली, गोंडा, सिद्धार्थनगर, हमीरपुर, संतकबीर नगर, बलिया, महराजगंज, चंदौली, फतेहपुर, रामपुर, लखीमपुर खीरी, सुलतानपुर एवं सोनभद्र सहित 23 जनपदों के 43 गांवों में चकबंदी कार्य पूर्ण कराया गया। संबंधित जनपदों के बंदोबस्त अधिकारियों एवं जिलाधिकारियों की समिति द्वारा गहन परीक्षण के उपरांत चकबंदी आयुक्त को प्रस्ताव प्रेषित किया गया था, जिसके आधार पर धारा-52(1) के अंतर्गत स्वीकृति प्रदान की गई।

इन 43 गांवों में कुछ ऐसे ग्राम भी शामिल हैं जहां चकबंदी प्रक्रिया दशकों से लंबित थी। जनपद जौनपुर का ग्राम बेल्छा विगत 46 वर्षों, जनपद कन्नौज के ग्राम सरदामई एवं कठिगरा विगत 45 वर्षों, जनपद मैनपुरी का ग्राम बलपुरा तथा जनपद बस्ती का ग्राम सूसीपार विगत 35 वर्षों, वहीं जनपद प्रतापगढ़ का ग्राम धीमी विगत 30 वर्षों से चकबंदी प्रक्रियाधीन था। चकबंदी आयुक्त के सघन पर्यवेक्षण एवं संबंधित जिलाधिकारियों तथा विभागीय अधिकारियों के समन्वित प्रयासों से इन गांवों में चकबंदी कार्य पूर्ण कराया जा सका।

चकबंदी कार्य पूर्ण होने से कृषकों को सार्वजनिक सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा तथा ग्रामों में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी। चकबंदी विभाग द्वारा आगे भी लंबित मामलों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करते हुए चकबंदी प्रक्रिया को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराने के प्रयास जारी रहेंगे।

Also Click : Hathras : हाथरस के सिकंदराराऊ में महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने वाला युवक गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow