Lucknow News: खरीफ 2025 की तैयारी पर कृषि मंत्री ने ली बैठक, 02 वर्ष तथा 05 वर्ष की रणनीति बनाकर कार्य करने के निर्देश

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी किसानों को समय पर उचित मात्रा में बीज, खाद तथा कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। निदेशालय के सभी उच्चाधिकारी जिलों में जाकर स्वयं स्थलीय निरीक्षण करें, जिससे किसानों की ...

Apr 9, 2025 - 21:43
 0  33
Lucknow News: खरीफ 2025 की तैयारी पर कृषि मंत्री ने ली बैठक, 02 वर्ष तथा 05 वर्ष की रणनीति बनाकर कार्य करने के निर्देश

By INA News Lucknow.

लखनऊ: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा खरीफ सीजन-2025 की तैयारियों को लेकर बुधवार को कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ कृषि निदेशालय के सभागार में बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने खरीफ सीजन में उत्पादन, उत्पादकता तथा कृषि तकनीक के प्रभावी उपयोग, रबी सीजन की तैयारी की अग्रिम रणनीति बनाने के साथ-साथ कृषि विभाग के डेढ़ सौ वर्ष पूरे होने पर आयोजित किए जाने वाले प्रस्तावित कार्यक्रमों की भी समीक्षा की।

खरीफ सीजन की तैयारी बैठक के संदर्भ में उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी किसानों को समय पर उचित मात्रा में बीज, खाद तथा कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। निदेशालय के सभी उच्चाधिकारी जिलों में जाकर स्वयं स्थलीय निरीक्षण करें, जिससे किसानों की वास्तविक समस्या को समझा जा सके।

Also Read: Lucknow News: राजमाता अहिल्याबाई होल्कर का जीवन संघर्ष प्रेरणा का स्रोत -जयवीर सिंह

उन्होंने कहा कि हमें किसानों को क्रॉप शिफ्टिंग के लिए प्रेरित करते हुए प्रदेश में दलहन और उत्पादन बढ़ाना होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ढैंचा के बीज तथा उचित मात्रा में जिप्सम किसानों को समय पर उपलब्ध कराया जाए।रबी सीजन की तैयारियों को लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे दो वर्ष तथा पांच वर्ष के लिए व्यापक रणनीति बनाकर अभी से कार्य करना प्रारम्भ करें। इसके साथ ही उन्होंने कृषि विभाग के 150 वर्ष पूरे होने पर आयोजित किये जाने वाली कार्यक्रमों में क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर, महिला किसानों के विशेष प्रोत्साहन, एग्री टूरिज्म को बढ़ावा देने से संबंधित कार्यक्रम विशेष रूप से शामिल किये जाने के निर्देश दिए।

प्रमुख सचिव रवीन्द्र ने कहा कि किसानों को लाइन सोइंग के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। साथ ही समय-समय पर मृदा स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया जाना चाहिए। जिससे किसान अपने खेतों पर उपयुक्त फसल, उचित मात्रा में सिंचाई तथा उर्वरकों को प्रयोग कर सकें।  इस अवसर पर निदेशक मंडी इंद्र विक्रम सिंह, विशेष सचिव कृषि ओपी वर्मा तथा टीके शिबू, कृषि निदेशक, निदेशक सांख्यिकी तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow