Lucknow : विदेश में पढ़ाई का सपना होगा पूरा, वंचित वर्ग के छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति - असीम अरुण

प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने बताया कि समाज के वंचित वर्गों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अब विदेश में उच्च शिक्षा का सपना पूरा करने का मौ

Sep 16, 2025 - 00:04
 0  27
Lucknow : विदेश में पढ़ाई का सपना होगा पूरा, वंचित वर्ग के छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति - असीम अरुण
विदेश में पढ़ाई का सपना होगा पूरा, वंचित वर्ग के छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति - असीम अरुण

राष्ट्रीय विदेश छात्रवृत्ति योजना के तहत 15 सितंबर से 24 अक्टूबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

लखनऊ : प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने बताया कि समाज के वंचित वर्गों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अब विदेश में उच्च शिक्षा का सपना पूरा करने का मौका मिला है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने राष्ट्रीय विदेश छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत चयन वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस योजना का लक्ष्य अनुसूचित जाति, घुमंतू/अर्ध-घुमंतू जनजाति, भूमिहीन कृषि मजदूर एवं परंपरागत कारीगर परिवारों के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को विदेश की शीर्ष 500 विश्वविद्यालयों/संस्थानों में मास्टर्स और पीएच.डी. स्तर की पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। 

समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक ए के सिंह ने बताया, आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 तक एनओएस पोर्टल ीजजचेरूध्ध्दवेउेरमण्हवअण्पद पर चलेगी। पहले से आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 26 से 29 अक्टूबर, 2025 तक संशोधन कर सकेंगे। छात्रवृत्ति हेतु 30 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। विभाग ने पात्र छात्रों से अपील की है कि वे इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं।

  • ये होंगे पात्र

इस योजना का लाभ उठाने के लिए ग्रैजुएशन में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए और पारिवारिक वार्षिक आय 08 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

  • दी जाने वाली सहायता

चयनित छात्रों को ट्यूशन फीस, जीवन-यापन व्यय, पुस्तक व शोध कार्य हेतु भत्ता, विदेश यात्रा किराया और स्वास्थ्य बीमा जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यह योजना विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Also Click : Lucknow : पंचायती राज विभाग और आईआईएम लखनऊ के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर, पंचायत प्रतिनिधियों को मिलेगा प्रशासनिक, वित्तीय और तकनीकी प्रशिक्षण

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow