Deoband News: कर नियमावली को लेकर पालिका सभासदों ने जताई आपत्ति, ज्ञापन सौंपा।
शासन ने भवन या भूमि के वार्षिक मूल्य कर के निर्धारण के लिए नियमावली 2024 लागू की है। देवबंद में उक्त नियामावली के अंतर्गत मई...

देवबंद। शासन ने भवन या भूमि के वार्षिक मूल्य कर के निर्धारण के लिए नियमावली 2024 लागू की है। देवबंद में उक्त नियामावली के अंतर्गत मई 2025 से पालिकाकर्मियों ने स्वकर प्रणाली के तहत डोर-टू-डोर सर्वे शुरू कर दिया गया है। लेकिन इसको लेकर पालिका सभासदों ने आपत्ति जताई जताते हुए पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है।
सोमवार को पालिका सभासदों ने स्वकर प्रणाली को लेकर पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग को ज्ञापन सौंपा है। इसमें उन्होंने कहा कि उक्त नियमावली बोर्ड के समक्ष मीटिंग के एजेंडे पर अभी तक नहीं रखी गई है और न ही इस नियमावली की उन्हें कोई जानकारी है। वार्डों में कर निर्धारण करने के लिए मासिक किराया दर और नागरिकों से आपत्तियां या सुझाव मांगे जाने की भी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि वार्डों से जनता ने अपना प्रतिनिधि चुनकर पालिका बोर्ड में भेजा है।
Also Read- UP News: गुलामी के प्रतीकों को मिटाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है 'जेठ मेला' पर प्रतिबंध- अनिल राजभर
लेकिन अफसोस की बात है कि नियमावली के विषय में कोई पत्र पालिका की ओर से संज्ञान में नहीं लाया गया। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि नगर देवबंद की आबादी एक लाख से अधिक है। जनता से कितनी आपत्तियां और सुझाव प्राप्त हुए उसकी जानकारी दी जाए और बरती गई लापरवाही का दायित्व तय किया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में वाजिद मलिक, सभासद पति शराफत मलिक, शाहिद हसन, बिलकिस, औसाफ सिद्दीकी, अफशा लियाकत, वसीम मलिक आदि शामिल रहे।
What's Your Reaction?






