Lucknow: यूपी की धरोहरों को नया जीवन: एडाप्ट हेरिटेज के दूसरे चरण में 10 स्मारक मित्रों का चयन- संस्कृति मंत्री

संस्कृति विभाग उ0प्र0 द्वारा एडाप्ट हेरिटेज पॉलिसी के अंतर्गत प्रथम चरण में विभिन्न मंदिरों एवं ऐतिहासिक स्थलों के लिए स्मारक

Jan 22, 2026 - 22:20
 0  13
Lucknow: यूपी की धरोहरों को नया जीवन: एडाप्ट हेरिटेज के दूसरे चरण में 10 स्मारक मित्रों का चयन- संस्कृति मंत्री
यूपी की धरोहरों को नया जीवन: एडाप्ट हेरिटेज के दूसरे चरण में 10 स्मारक मित्रों का चयन- संस्कृति मंत्री

लखनऊ: संस्कृति विभाग उ0प्र0 द्वारा एडाप्ट हेरिटेज पॉलिसी के अंतर्गत प्रथम चरण में विभिन्न मंदिरों एवं ऐतिहासिक स्थलों के लिए स्मारक मित्रों का चयन किया गया है। दूसरे चरण में 10 अन्य स्मारकों के लिए भी इस पॉलिसी के अंतर्गत स्मारक मित्र चयन किये गये हैं।

यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि एडाप्ट हेरिटेज पॉलिसी के तहत राज्य संरक्षित गोपीनाथ मंदिर वृन्दावन, पोत्राकुण्ड मथुरा, विगारा की गढ़ी, झांसी एवं लक्ष्मी मंदिर झांसी, कुसुमवन सरोवर मथुरा, रसखान के समाधि मथुरा, बाल्मीकि आश्रम बिठूर, शिव मंदिर का तालाब मूरतगंज कौशाम्बी, टिकैतराय शिव मंदिर बिठूर, सारनाथ मंदिर, दरबाग मिर्जापुर, गोवर्धन मंदिर, लरवाक मिर्जापुर, गुरूधाम मंदिर वाराणसी के लिए स्मारक मित्रों का चयन किया गया है।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि इस पॉलिसी के अंतर्गत कर्दमेश्वर महादेव मंदिर वाराणसी के लिए आशुतोष शुक्ला, राज्य संपादक दैनिक जागरण को स्मारक मित्र बनाया गया है। राज्य सरकार प्राचीन ऐतिहासिक स्थलों को संरक्षित कर पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के लिए बुनियादी सुविधायें सुलभ करा रही है। ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु ऐसे स्थलों का भ्रमण कर सकें। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और पर्यटन सेक्टर को मजबूती मिलेगी।

Also Read- दंगल बहस में विशाल मिश्रा का बयान- सनातन अपमान पर इंडी गठबंधन के लोगों की चुप्पी क्यों बनी रहती है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।