Sambhal: धनतेरस पर सम्भल में सर्राफा बाजार में 12 करोड़ का कारोबार, महंगाई के बावजूद दिखा लोगों का उत्साह।
धनतेरस पर इस वर्ष भी सम्भल के सर्राफा बाजार में रौनक देखने को मिली। दो दिन तक चलने वाले धनतेरस पर्व के पहले दिन जिलेभर में लगभग 12 करोड़ रुपये का सोना-चांदी
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल। धनतेरस पर इस वर्ष भी सम्भल के सर्राफा बाजार में रौनक देखने को मिली। दो दिन तक चलने वाले धनतेरस पर्व के पहले दिन जिलेभर में लगभग 12 करोड़ रुपये का सोना-चांदी का कारोबार हुआ। सोने और चांदी के दामों में रिकॉर्ड स्तर की महंगाई के बावजूद लोगों का विश्वास कीमती धातुओं पर कायम रहा।
शहर के सर्राफा बाजार इलाके की दुकानों पर सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ नजर आई। लोगों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार सोने के गहने, चांदी के सिक्के, बर्तन और देवी-देवताओं की मूर्तियां खरीदीं। इस दौरान कई दुकानों पर खरीददारी करने वालों के लिए विशेष छूट और उपहार योजनाएं भी दी गईं। सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि पहले दिन लगभग 12 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ है।
इस बार दो दिन धनतेरस होने के कारण पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन और अधिक कारोबार होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि महंगाई के बावजूद लोगों की आस्था सोने-चांदी में निवेश करने की परंपरा को बनाए रखे हुए है। ग्राहकों की भीड़ में कोई कमी नहीं दिखी। उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार को धनतेरस के दूसरे दिन कारोबार का आंकड़ा 12 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। पिछले वर्ष धनतेरस पर लगभग 18 से 20 करोड़ का व्यापार हुआ था।
Also Read- Sambhal: सम्भल में झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से महिला की मौत, आरोपी गिरफ्तार।
What's Your Reaction?