Rae Bareli : प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से बाइक सवार युवक का गला कटा, हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर

राहगीरों ने तुरंत मदद की और उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने आपातकालीन उपचार किया। जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. आतिफ के अनुसार, गले पर गहरा घाव था

Jan 15, 2026 - 00:37
 0  24
Rae Bareli : प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से बाइक सवार युवक का गला कटा, हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर
प्रतीकात्मक चित्र

रायबरेली। प्रतिबंध के बावजूद जिले में चाइनीज मांझा खुलेआम बिक रहा है और अब यह लोगों की जान ले रहा है। मिल एरिया थाना क्षेत्र में एक युवक का गला चाइनीज मांझे से बुरी तरह कट गया। युवक की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, बरवारी पुर निवासी इरशाद खान (28 वर्ष) शहर में काम से लौट रहे थे। देर शाम बाइक से घर जाते समय मलिक मऊ ओवरब्रिज के पास हवा में लहराता चाइनीज मांझा उनके गले में फंस गया। बाइक की तेज रफ्तार से मांझे ने गले को गहराई तक काट दिया और इरशाद खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़े।

राहगीरों ने तुरंत मदद की और उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने आपातकालीन उपचार किया। जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. आतिफ के अनुसार, गले पर गहरा घाव था और काफी खून बह चुका था। प्राथमिक इलाज और टांके लगाने के बाद भी हालत सुधरती नहीं दिखी, साथ ही सांस की नली में खतरा होने से बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई कि प्रशासन की लापरवाही से यह जानलेवा मांझा बाजार में बिक रहा है। जिले में रोजाना चाइनीज मांझे से कटने के मामले बढ़ रहे हैं, खासकर मिल एरिया, सुपर मार्केट और सिविल लाइन जैसे इलाकों में पतंगबाजी के दौरान राहगीर खतरे में पड़ रहे हैं। चाइनीज मांझा नायलॉन का बना होता है, जिसमें कांच या धातु की धार लगी होती है, जो गले या शरीर को आसानी से काट सकता है। सरकार ने इसे प्रतिबंधित किया है, लेकिन बिक्री जारी रहने से हादसे हो रहे हैं।

Also Click : Lucknow : फॉर्म-6, 7 व 8 की दैनिक सूची सीईओ वेबसाइट पर उपलब्ध- मुख्य निर्वाचन अधिकारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow