Rae Bareli : रायबरेली में तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार मां-बेटी को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत
इधर, बस से कुचली गई मां-बेटी को अस्पताल ले जाने के लिए सरकारी एम्बुलेंस बुलाई गई, लेकिन तब तक मां बिट्टो की सांसें थम चुकी थीं। बेटी शिवानी को बछरावां स्वास्थ्य
रायबरेली के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र में लालगंज-बछरावां मार्ग पर ताला गांव के पास तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे साइकिल से जा रही मां-बेटी को कुचल दिया। इस हादसे में मां की मौके पर ही मौत हो गई। बेटी को गंभीर हालत में बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने बस को रोककर चालक को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर थाने ले आया।
जानकारी के अनुसार, गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के नया पुरवा मजरे बरदर गांव की रहने वाली दिनेश कुमार की पत्नी बिट्टो देवी (42) अपनी बेटी शिवानी (16) के साथ साइकिल से दोपहर को ताला गांव पहुंची थीं। उन्होंने पहले एक व्यापारी के पास गेहूं बेचा और फिर साइकिल पर सवार होकर ठकुराइन खेरा गांव की ओर चल पड़ीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वे व्यापारी की दुकान से करीब सौ मीटर आगे सड़क किनारे किसी काम से रुक गईं। तभी बछरावां की ओर से आ रही सरकारी बस ने उन्हें रौंद दिया। सतर्क ग्रामीणों ने बस को थोड़ी दूर पर रोक लिया और चालक को पकड़ लिया।
इधर, बस से कुचली गई मां-बेटी को अस्पताल ले जाने के लिए सरकारी एम्बुलेंस बुलाई गई, लेकिन तब तक मां बिट्टो की सांसें थम चुकी थीं। बेटी शिवानी को बछरावां स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन वहां भी उसकी जान नहीं बच सकी। पुलिस ने बिट्टो का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए चालक को हिरासत में ले लिया।
मृतका बिट्टो की मौत की खबर गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। खास बात यह है कि बिट्टो के पति दिनेश कुमार एक दिन पहले ही मजदूरी के लिए भट्ठे पर बाहर गए थे। उनका इकलौता बेटा भी ननिहाल चला गया था। दोनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस के अनुसार, तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?