Rae Bareli : लालगंज क्षेत्र में नहर पटरी टूटने से सैकड़ों बीघा गेहूं फसल डूबी, किसानों ने प्रदर्शन कर मुआवजा मांगा
किसानों ने तहसील परिसर में जमा होकर प्रदर्शन किया और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने नष्ट हुई फसल का मुआवजा और नहर पटरी की तुरंत मरम्मत की मांग की।
रायबरेली के लालगंज विकास खंड के यूसुफपुर गांव में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान नहर पर बने पुल और उसकी पटरी क्षतिग्रस्त होने से पानी उफनकर खेतों में भर गया। इससे लगभग डेढ़ सौ से दो सौ बीघा गेहूं की फसल पूरी तरह जलमग्न हो गई। किसानों ने इसकी वजह गंगा एक्सप्रेसवे की निर्माण इकाई की लापरवाही बताई है।
किसानों ने तहसील परिसर में जमा होकर प्रदर्शन किया और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने नष्ट हुई फसल का मुआवजा और नहर पटरी की तुरंत मरम्मत की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत के बावजूद अब तक मरम्मत नहीं हुई, जिससे पानी अभी भी खेतों में बह रहा है।
प्रदर्शन में शामिल किसानों ने बताया कि पुल के पास पटरी की हालत खराब होने से पानी रुक नहीं पा रहा और फसलें बर्बाद हो रही हैं। उपजिलाधिकारी ने किसानों को कार्रवाई का आश्वासन दिया और लेखपाल को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए।
What's Your Reaction?