Rae Bareli : रायबरेली में भाजपा सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा- यह किसानों-मजदूरों की नहीं, पूंजीपतियों की सरकार है
कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस और नरेंद्र मोदी अंबेडकर और संविधान की सोच को मिटाना चाहते हैं। गांधी जी की सोच को खत्म करना चाहते हैं। आजादी से
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में लोकसभा में विपक्ष के नेता और सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उन्होंने भूएमऊ गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों और प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की। साथ ही करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
राहुल गांधी ने 2 करोड़ 61 लाख से ज्यादा की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण कर जनता को सौंपा। इसके अलावा 50 लाख से अधिक की सड़कों और अन्य कार्यों का शिलान्यास किया।
आईटीआई परिसर के राजीव गांधी खेल मैदान में आयोजित रायबरेली प्रीमियर लीग का शुभारंभ किया। पदाधिकारियों ने पुष्प देकर उनका स्वागत किया। राहुल ने ट्रॉफी का अनावरण किया और स्वच्छ सर्वेक्षण के पोस्टर पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने लीग में हिस्सा ले रही टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की। पहले मैच में नगर पालिका और मुशीर दबंग टीमों के खिलाड़ियों का परिचय लिया। राहुल ने टॉस किया, जहां नगर पालिका को पहले बल्लेबाजी मिली। उन्होंने एक ओवर का मैच देखा और गुब्बारे हवा में छोड़े।
इसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन लाल सोनकर के घर जाकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया। फिर रोहनियां विकास खंड के उमरन गांव में कांग्रेस कमेटी के मनरेगा बचाओ संग्राम चौपाल कार्यक्रम में शामिल हुए। कांग्रेस प्रदेश सचिव अतुल सिंह ने राजा माहे पासी की प्रतिमा और अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस और नरेंद्र मोदी अंबेडकर और संविधान की सोच को मिटाना चाहते हैं। गांधी जी की सोच को खत्म करना चाहते हैं। आजादी से पहले जैसा हिंदुस्तान था, वैसा ही आज भी है। जमीन छीनी जा रही है, आपके हक छीने जा रहे हैं। योजनाएं छीनी जा रही हैं। योजना और उनका पैसा अदानी-अंबानी को दिया जा रहा है। आपकी जमीन अदानी-अंबानी के हवाले की जा रही है। आप भुखमरी की ओर जा रहे हैं। हिंदुस्तान की सरकार पूंजीपतियों की है, किसानों और मजदूरों की नहीं। इस देश को अदानी-अंबानी की सरकार से कोई फायदा नहीं मिलेगा। मनरेगा के मजदूर यहां आए हैं, आपको घबराना नहीं है। कांग्रेस आपके साथ खड़ी है। हम केंद्र की योजना को सफल नहीं होने देंगे।
सांसद केएल शर्मा ने मनरेगा का नाम बदलने पर निशाना साधा। कहा कि महात्मा गांधी की आत्मा को ठेस पहुंचाने के लिए नाम बदला गया। हम सभी कांग्रेस राहुल गांधी के साथ हैं। पूरे प्रदेश में मनरेगा बचाओ समिति के तहत जागरूकता अभियान चलाएंगे।
अतुल सिंह ने कहा कि मनरेगा मजदूर एक साथ हैं। योजना बचाने के लिए हम तैयार हैं। मनरेगा योजना गरीबों के लिए वरदान थी, लेकिन मोदी सरकार ने इसमें बदलाव कर गरीबों के हितों को नुकसान पहुंचाया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, जिला उपाध्यक्ष विजय शंकर अग्निहोत्री, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अतुल सिंह, पूर्व विधायक अजयपाल सिंह, सुशील पासी, प्रमेंद्र पाल गुलाटी, शिवानंद मौर्या, ज्योति पासी, अनिरुद्ध दीक्षित, केदार नाथ सिंह, शैलेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, शाजू नकवी समेत हजारों लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?