Sambhal : न्यूज चैनल संवाददाता के साथ मारपीट, दो नामजद समेत तीन पर मुकदमा दर्ज
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम मऊ भूड थाना हयातनगर निवासी मुबारक अली पुत्र फिदा हुसैन एक न्यूज चैनल में संवाददाता के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने 14 सितंब
Report : उवैस दानिश, सम्भल
जिले में पत्रकारों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है। कोतवाली सम्भल क्षेत्र में न्यूज चैनल के संवाददाता के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना को लेकर कोतवाली सम्भल में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम मऊ भूड थाना हयातनगर निवासी मुबारक अली पुत्र फिदा हुसैन एक न्यूज चैनल में संवाददाता के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने 14 सितंबर 2025 को एक खबर प्रकाशित की थी।
जिसमें ग्राम फर्रुखपुर, सिरसी रोड, थाना हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र में सरकारी बंजर भूमि और चक रोड पर अवैध कब्जे के लिए मिट्टी का भराव कराए जाने का खुलासा किया गया था। इस खबर में आरोप लगाया गया था कि यह पूरा खेल कोल्ड स्टोर मालिक की मिलीभगत से चल रहा है।
इस खुलासे से नाराज होकर 15 सितंबर की शाम जब मुबारक अली चौधरी चरण सिंह मूर्ति के पास हल्लू सराय में मौजूद थे, तभी अतुल शर्मा निवासी ग्राम शेरपुर, अंसार खान निवासी ग्राम घुघावली तथा उनके साथ आए दो अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे।
आरोप है कि आरोपियों ने मुबारक अली को गंदी-गंदी गालियां देते हुए कहा, “साले तूने अवैध खनन और कब्जे की खबर क्यों चलाई।” पत्रकार द्वारा स्पष्टीकरण देने पर वे आगबबूला हो गए और चारों ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
घटना के दौरान आसपास के सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हो गई। पत्रकार की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
मुबारक अली की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 221/25 धारा 115(2), 352, 351(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अतुल शर्मा, अंसार खान और एक अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Also Click : Uttrakhand : स्वास्थ्य टीम ने दोराहा स्थित अस्पताल को किया सील
What's Your Reaction?