सम्भल पुलिस का बड़ा वार: 100 करोड़ के बीमा फ्रॉड में शामिल दो गैंगस्टर भाइयों के 5.22 करोड़ के तीन मकान कुर्क।
सम्भल जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का ताबड़तोड़ अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में सम्भल पुलिस ने बहुचर्चित 100 करोड़ रुपये
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का ताबड़तोड़ अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में सम्भल पुलिस ने बहुचर्चित 100 करोड़ रुपये के बीमा फ्रॉड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गैंगस्टर भाइयों की करोड़ों की संपत्ति कुर्क की है। पुलिस ने बीमा माफिया सचिन शर्मा और गौरव शर्मा के ग्रेटर नोएडा स्थित तीन मकानों को राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क कर लिया है, जिनकी कुल कीमत करीब 5 करोड़ 22 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी सम्भल के कस्बा बबराला निवासी हैं और गैंग सरगना ओंकारेश्वर मिश्रा के गिरोह के सक्रिय सदस्य रहे हैं। यह गैंग गंभीर रूप से बीमार लोगों और यहां तक कि मृत व्यक्तियों के नाम पर फर्जी बीमा पॉलिसियां कराकर उनका क्लेम हड़प लेता था। बीमा फ्रॉड से अर्जित अवैध धन से आरोपियों ने महंगी संपत्तियां खड़ी कीं, जिन्हें अब कानून के तहत कुर्क किया जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले भी सम्भल पुलिस ने सचिन और गौरव शर्मा के दो मकान, एक ट्रैक्टर एजेंसी और एक प्लॉट को कुर्क किया था।
वहीं गैंग सरगना ओंकारेश्वर मिश्रा की वाराणसी स्थित संपत्ति भी पहले ही कुर्क की जा चुकी है। ताजा कार्रवाई के तहत ग्रेटर नोएडा में स्थित तीनों मकानों को विधिवत प्रक्रिया के तहत कुर्क किया गया। बताया जाता है कि दोनों आरोपियों के पिता बबराला में साइकिल रिक्शा का पंचर लगाने का काम करते थे, लेकिन बीमा फ्रॉड के जरिए आरोपियों ने अकूत संपत्ति बना ली। पुलिस का कहना है कि अपराध से अर्जित एक-एक रुपये की संपत्ति को चिन्हित कर कुर्क किया जाएगा।
What's Your Reaction?









