Sambhal : आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार
वादी के पुत्र और उसकी पत्नी के बीच आए दिन कहासुनी व झगड़ा होता रहता था। इसी दौरान पत्नी द्वारा अपने भाइयों को बुलाकर वादी के पुत्र के साथ मारपीट व अपमान किया गया, जिससे वह
Report : उवैस दानिश, सम्भल
जनपद सम्भल पुलिस ने कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार के निर्देशन में चलाए गए अभियान के दौरान थाना नखासा पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वांछित अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, 9 दिसंबर 2025 को थाना नखासा क्षेत्र के ग्राम देहपा निवासी वीर सिंह द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। तहरीर में आरोप लगाया गया कि वादी के पुत्र और उसकी पत्नी के बीच आए दिन कहासुनी व झगड़ा होता रहता था। इसी दौरान पत्नी द्वारा अपने भाइयों को बुलाकर वादी के पुत्र के साथ मारपीट व अपमान किया गया, जिससे वह मानसिक दबाव में आ गया और आत्महत्या कर ली। इस संबंध में थाना नखासा पर मुकदमा संख्या 322/25 धारा 352/108 बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्ता मोनिका पत्नी विपिन कुमार निवासी ग्राम देहपा, थाना नखासा (हाल निवासी ग्राम फतेहपुर खादर, थाना सैदनगली, जनपद अमरोहा) को शुक्रवार को ग्राम रमपुरा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना नखासा के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार बालियान, उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार, कांस्टेबल शेखर यादव व महिला कांस्टेबल नीतू शामिल रहीं। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Also Click : Lucknow : राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर होगा उत्तर प्रदेश दिवस 2026 का मुख्य आयोजन, CM योगी ने बैठक कर दिए निर्देश
What's Your Reaction?