उमरोली जैतपुर में सफाई व्यवस्था चौपट: सफाई कर्मी की अनुपस्थिति, ₹6000 में नियुक्त ग्रामीण, गांव में फैली गंदगी।
Hardoi News: अपने स्थान पर सफाई कर्मी द्वारा कार्य करने के लिए एक ग्रामीण को ₹6000 में नियुक्त किया गया है जिसके कारण ग्रामीणों को कभी सफाई कर्मी...
रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
उमरौली जैतपुर/अरवल। अपने स्थान पर सफाई कर्मी द्वारा कार्य करने के लिए एक ग्रामीण को ₹6000 में नियुक्त किया गया है जिसके कारण ग्रामीणों को कभी सफाई कर्मी के दर्शन नहीं होते हैं और गांव में स्वच्छता का कार्य प्रभावित होता है। ताजा मामला ग्राम उमरोली जैतपुर का है जहां सरकार की सख्त कार्यशैली होने के बावजूद एक सफाई कर्मी द्वारा सरकार का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।
सफाई कर्मी अनिल कुमार द्वारा अपने स्थान पर ग्राम बरगदापुरवा निवासी सुधीर पुत्र दयाराम को₹6000 मासिक मजदूरी के आधार पर नियुक्त किया गया है, जिसकी स्वीकारोक्ति ऑडियो में सुधीर द्वारा स्वयं की जा रही है। आज सुबह ग्राम उमरौली जैतपुर में हुई चोरी की घटना के कवरेज के लिए जब पत्रकार मौके पर पहुंचे तो देखा कि घटनास्थल के ठीक सामने प्राइमरी स्कूल है और उसमें बड़ी-बड़ी घास खड़ी हुई है। किसी के साथ जगह-जगह पानी भरे होने एवं नालियों की साफ सफाई न होने के संबंध में जब प्रधानाध्यापक अभिनव त्रिपाठी से पूछा गया तो उन्होंने बताया की सफाई कर्मी तो कभी नहीं आता है परंतु उसके द्वारा अपने स्थान पर कार्य करने के लिए सुधीर को नियुक्त किया गया है। मामले के संबंध में जब ग्रामीणों से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि सफाई कर्मी यहां कभी नहीं आता है और उसके ना आने से विद्यालय सहित पूरे गांव की सफाई की व्यवस्था प्रभावित है।
Also Read- हरदोई स्थायी लोक अदालत: सस्ता, सरल, त्वरित न्याय, लाखों रुपये मुआवजे के आदेश, कोई अपील नहीं।
What's Your Reaction?