Sitapur : सम्पूर्ण समाधान दिवस में 173 शिकायतें आईं, 18 का मौके पर निस्तारण
मिश्रिख तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 173 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 18 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। तहसील सभागार में हुए इस
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
सीतापुर। मिश्रिख तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 173 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 18 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। तहसील सभागार में हुए इस समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने की। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह, विधायक रामकृष्ण भार्गव, उप जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने दोपहर तीन बजे तक सैकड़ों फरियादी अपनी-अपनी शिकायतें लेकर आए। उन्होंने सभी की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन शिकायतों का निपटारा पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से हो तथा तय समय में गुणवत्तापूर्ण ढंग से उसका समाधान किया जाए। उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर आई शिकायतों को भी जल्द निस्तारित करने के सख्त आदेश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायत लम्बित न रहे। यदि ऐसा हुआ तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। बाकी शिकायतों को संबंधित विभागों को भेज दिया गया है और उन्हें जल्द निपटाने के निर्देश दिए गए हैं।
Also Click : Special 26 देखकर लूटा सोना, दिल्ली पुलिस ने 1200 किमी पीछा कर 72 घंटों में गिरोह को दबोचा, प्लान जानकर सब हैरान
What's Your Reaction?