Sitapur : डीएम की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा- 2025 कार्यक्रम एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान को लेकर बैठक सम्पन्न

स्वस्थ नारी सशक्त नारी परिवार अभियान के दौरान दिनांक-17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों

Sep 16, 2025 - 09:03
 0  28
Sitapur : डीएम की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा- 2025 कार्यक्रम एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान को लेकर बैठक सम्पन्न
डीएम की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा- 2025 कार्यक्रम एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान को लेकर बैठक सम्पन्न

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur

सीतापुर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के सफल क्रियान्वयन के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शासनादेश के प्राविधानों के अनुसार व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कराये जायें तथा समस्त तैयारियां समय से सुनिश्चित की जायें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये तथा आवश्यक सूचनाएं समय से प्रेषित की जायें। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कराया जाये।

स्वस्थ नारी सशक्त नारी परिवार अभियान के दौरान दिनांक-17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) एवं अन्य स्वास्थ्य इकाईयों पर निर्धारित रोस्टर के अनुसार स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। विशेष कैम्प के माध्यम से उच्च रक्तचाप और मधुमेह की जांच, ओरल कैंसर, स्तन कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की जांच, किशोरियों और महिलाओं के लिए एनीमिया की जांच, परामर्श एवं उपचार, टी0बी0 की स्क्रीनिंग, गर्भवती व माताओं का टीकाकरण, प्रसवपूर्व जांच, परामर्श तथा एम०सी०पी० कार्ड वितरण, हेपेटाईटिस की स्क्रीनिंग, किशोरियों एवं महिलाओं को मासिक धर्म स्वास्थ्य, स्वच्छता तथा पोषण के सम्बन्ध में जागरुकता, परामर्श स्कूलों में जागरुकता रैली, जागरुकता सत्र, प्रतियोगिता का आयोजन, पोषण एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी वेलनेस सेशन का आयोजन, स्वयं सहायता समूह, पी०आर०आई०, वी०एच०एस०एन०सी० के माध्यम से खाना पकाने के तेल में 10 प्रतिशत कटौती हेतु महिलाओं/समुदाय को जागरुक करना, निःक्षय मित्र नामांकन कराना, निःक्षय मित्र के पूल का नामांकन विस्तार हेतु स्वयं सहायता समूह, पी०आर०आई०, वी०एच०एस०एन०सी० सदस्यों की सहायता प्राप्त करना, नेत्र विकार की स्क्रीनिंग एवं मुख्य विकार की स्क्रीनिंग आदि की सेवाएं प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की भी कार्यवाही की जायेगी।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान क्लीन ग्रीन उत्सव के माध्यम से इको फ्रंडली त्योहार मनाने तथा वृक्षारोपण किये जाने का अभियान चलाया जायेगा। इसके साथ ही समस्त सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच कराते हुये उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किये जाने हेतु सफाई मित्र सुरक्षा शिविर कार्यक्रम आयोजित कराया जायेगा। स्वच्छ सार्वजनिक स्थल, श्रमदान आदि कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम की थीम स्वच्छोत्सव है। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा सुरेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Click : Lucknow : सपा शासनकाल भ्रष्टाचार और माफियागिरी का प्रतीक - स्वतंत्र देव सिंह

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow