Sitapur : नाले में चाकू से गले कटे युवक का शव मिला, हत्या की आशंका; पुलिस ने शुरू की जांच

मृतक एक दिन पहले अपने गांव में था। परिजनों में पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है। यह घटना मृतक के गांव से करीब

Sep 27, 2025 - 23:07
 0  30
 Sitapur : नाले में चाकू से गले कटे युवक का शव मिला, हत्या की आशंका; पुलिस ने शुरू की जांच
 Sitapur : नाले में चाकू से गले कटे युवक का शव मिला, हत्या की आशंका; पुलिस ने शुरू की जांच

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur

सीतापुर के थानगांव थाना इलाके में बैजवारी ग्राम सभा के मजरे जुग्गा पुरवा और राजपुर ग्राम सभा के बीच स्थित नाले में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने नाले के पानी में उल्टा तैरता शव देखा। शव को पानी से निकालने पर गर्दन पर चाकू से काटे गए कई गहरे घाव मिले। मौके पर मौजूद लोगों ने शव की पहचान रूपलाल पुत्र बद्दल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम लोधनपुरवा मजरे रांडा कोंडर के रूप में की।जानकारी के मुताबिक मृतक एक दिन पहले अपने गांव में था। परिजनों में पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है। यह घटना मृतक के गांव से करीब दो किलोमीटर दूर जंगलों के बीच घटी। सूचना मिलते ही थानगांव पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से एक चाकू, टॉर्च, भगवा तौलिया और नीला टी-शर्ट बरामद हुआ। मृतक काला लोवर पहने था। नाले से कुछ कदम दूर खून के धब्बे और घसीटकर पानी तक ले जाने के निशान भी मिले।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद वेदप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि घटना हत्या जैसी लग रही है। थानाध्यक्ष विमल गौतम ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। पुलिस जांच कर रही है।

Also Click : झांसी के सीपरी बाजार में ज्वेलरी शॉप से 50 हजार की सोने की अंगूठी चोरी, शातिर जोड़े ने CCTV के सामने रची साजिश, पुलिस तलाश में जुटी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow