Sitapur : रस्यौरा में डीसीएम और 102 एंबुलेंस की टक्कर, बड़ा हादसा टला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डीसीएम (नंबर यूपी 30/6171) रामकोट से मधवापुर की ओर तेज रफ्तार में जा रही थी। मोड़ पर अचानक स्टीयरिंग और ब्रेक फेल हो जाने से यह साम

Oct 7, 2025 - 20:18
 0  22
Sitapur : रस्यौरा में डीसीएम और 102 एंबुलेंस की टक्कर, बड़ा हादसा टला
Sitapur : रस्यौरा में डीसीएम और 102 एंबुलेंस की टक्कर, बड़ा हादसा टला

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो सीतापुर

सीतापुर। रामकोट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रस्यौरा में ब्रह्मचारी बाबा के पास पुलिया मोड़ पर एक डीसीएम और 102 एंबुलेंस की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कोई हानि नहीं हुई, लेकिन एंबुलेंस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डीसीएम (नंबर यूपी 30/6171) रामकोट से मधवापुर की ओर तेज रफ्तार में जा रही थी। मोड़ पर अचानक स्टीयरिंग और ब्रेक फेल हो जाने से यह सामने से आ रही एंबुलेंस (नंबर यूपी 32 एफजी 397) से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि एंबुलेंस का दाहिना हिस्सा मुड़ गया।

गनीमत रही कि उस समय एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। एंबुलेंस जिला चिकित्सालय से जुड़ी बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग पहुंचे और दोनों वाहनों को सड़क किनारे हटाकर यातायात सुचारू किया। रामकोट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, दोनों वाहनों को कब्जे में लिया और कार्रवाई शुरू कर दी।

Also Click : Hardoi : हरदोई में नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के मामले में आरोपी को सात वर्ष की सजा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow