Sitapur : बहादुरपुर में सत चंडी महायज्ञ का भव्य आयोजन
श्रीमद देवी भागवत कथा और श्री सत चंडी महायज्ञ में भाग लेने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। कथा के पांचवें दिन आचार्य मनोज शास्त्री निवासी खैराबा
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो सीतापुर
सीतापुर। महर्षि दधीचि की चौरासी कोसीय परिक्रमा क्षेत्र में पड़ने वाले ग्राम बहादुरपुर मजरा राजेपारा में डेरी के पास श्रीमद देवी भागवत कथा और श्री सत चंडी महायज्ञ चल रहा है। शुक्रवार से शुरू यह भक्ति कथा शनिवार तक चलेगी। हजारों श्रद्धालु भक्त भक्ति अमृतमय वाणी कथा सुन रहे हैं।
भागवताचार्य बताते हैं कि श्रीमद देवी भागवत कथा और श्री सत चंडी महायज्ञ में भाग लेने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। कथा के पांचवें दिन आचार्य मनोज शास्त्री निवासी खैराबाद हुसैनपुर ने अपनी अमृतमय वाणी से श्रोताओं को श्रीकृष्ण लीला का प्रसंग सुनाया। कथा का समय दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक और शाम आठ बजे से रात 11 बजे तक रखा गया है। शनिवार को पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे के आयोजन से धार्मिक कथा का विसर्जन होगा।
कथा में कथा वाचक पंडित मनोज शास्त्री, पंडित आचार्य राजन मधुर, यज्ञाचार्य पंडित कृष्ण कुमार मिश्रा निवासी चौवा बेगमपुर महोली और मुख्य यजमान ललित किशोर त्रिवेदी, पुष्पा त्रिवेदी, उत्कर्ष त्रिवेदी, दुष्यंत त्रिवेदी, संगीत वादक शिवशंकर त्रिवेदी, ललित मिश्रा, 1008 स्वामी दयानंद सरस्वती कथा आयोजन उत्कर्ष त्रिवेदी रसपान कर रहे हैं। सहयोगी विजय कुमार त्रिपाठी, वीरभद्र शुक्ल, प्रवीण कुमार शुक्ल, शुशील तिवारी, समीर तिवारी, शांति तिवारी, मयंक तिवारी, बालकराम शुक्ल, कपिल शुक्ल, लवकुश त्रिवेदी, नमोनारायण शुक्ल के साथ सभी ग्रामवासी और क्षेत्रवासी सहयोग कर रहे हैं।
Also Click : Hardoi : हरदोई में नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के मामले में आरोपी को सात वर्ष की सजा
What's Your Reaction?









