Sitapur : सीतापुर में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिला चौपालों का आयोजन
विभिन्न थानों की मिशन शक्ति टीमों ने महिला संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामों और कस्बों में महिला चौपाल लगाए। थानागांव थाने के लालपुर गोलोक कोन्डर, ह
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो सीतापुर
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मिशन शक्ति फेज-5 के तहत भीड़-भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाने के उद्देश्य से दशहरा पर्व पर जनपदीय पुलिस को लगातार गश्त और सघन जांच करने के निर्देश दिए हैं। थानों को सतर्क रहने को कहा गया है।
विभिन्न थानों की मिशन शक्ति टीमों ने महिला संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामों और कस्बों में महिला चौपाल लगाए। थानागांव थाने के लालपुर गोलोक कोन्डर, हरगांव थाने के ग्राम राही, मिश्रिख थाने के पंचायत भवन भिखनापुर, इमिलिया सुल्तानपुर थाने के भोगीपुर, महमूदाबाद थाने के ग्राम शिवाजी नगर और सहजानी, खैराबाद थाने के ग्राम पाठकपुर और हृदयनगर, नैमिषारण्य थाने के ग्राम अटवा, सदरपुर थाने के रमुआपुर कमहरिया, मछरेहटा थाने के प्रकाश एकेडमी सूरजपुर और कस्तूरबा गांधी विद्यालय केसरा, लहरपुर थाने के ग्राम अकेचनपुर टप्पा, रामपुर मथुरा थाने के तुलसीपुर खरिका, रामपुर कलां थाने के ग्राम पंचायत कान्दुनी, कमलापुर थाने के प्राथमिक विद्यालय ग्राम सभा बसईडीह, सिधौली थाने के गांधी मैदान, सकरन थाने के उमराखुर्द, मानपुर थाने के ग्राम महदापुर, संदना थाने के ग्राम बांसखेड़ा मजरा रालामऊ, तालग्राम थाने के ग्राम शरीफपुर ताल्हा के श्री जगन्नाथ पब्लिक स्कूल में, कोतवाली देहात थाने के ग्राम सलेमपुर अलीरजा पंचायत भवन में सभाएं की गईं।
इन चौपालों और सभाओं में उपस्थित महिलाओं और बच्चों को उनके आत्मसम्मान से समझौता न करने, अधिकारों की जानकारी और सहयोग के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। पैंपलेट बांटे गए। हेल्पलाइन नंबर याद रखने और तत्काल सहायता की जानकारी दी गई। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों और लड़कों से पूछताछ कर जरूरत पड़ने पर चेतावनी दी जा रही है।
Also Click : Hardoi : हरदोई में नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के मामले में आरोपी को सात वर्ष की सजा
What's Your Reaction?









