Sitapur : सप्त शक्ति संगम में संस्कार और नारी शक्ति पर चर्चा, 319 महिलाओं ने लिया भाग
कार्यक्रम मां सरस्वती की वंदना से शुरू हुआ। आचार्या प्रगति अवस्थी ने अतिथियों का स्वागत और परिचय कराया। रेनू महेश महाविद्यालय की प्राचार्या रचना मिश्रा ने अध्यक्ष
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
सीतापुर। सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर मुंशीगंज में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम विद्या भारती अखिल भारतीय शैक्षणिक संस्थान द्वारा नारी में सात शक्तियों-कीर्ति, श्री, वाक्, स्मृति, मेधा, धृति और क्षमा को जागृत करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम मां सरस्वती की वंदना से शुरू हुआ। आचार्या प्रगति अवस्थी ने अतिथियों का स्वागत और परिचय कराया। रेनू महेश महाविद्यालय की प्राचार्या रचना मिश्रा ने अध्यक्षता की। मुख्य वक्ता पूर्णिमा और वीरना तिवारी ने कुटुंब प्रबोधन तथा भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका पर विचार रखे। मुख्य अतिथि प्रतिभा श्रीवास्तव ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से सभी को प्रोत्साहित किया।
विद्यालय की छात्राओं ने प्रेरणादायी महिलाओं पर आधारित झांकी और गीत प्रस्तुत किए। अंत में रचना मिश्रा ने सभी का धन्यवाद किया। लक्ष्मी मिश्रा ने संकल्प दिलाकर कार्यक्रम समाप्त किया। 319 माताओं और बहनों ने उत्साह से हिस्सा लिया। विद्यालय के सभी आचार्यों का योगदान सराहनीय रहा।
Also Click : Hardoi : मुख्य विकास अधिकारी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में बन रहे 50 बेड ट्रॉमा सेंटर का औचक निरीक्षण किया
What's Your Reaction?









