Sitapur : डीएम ने चीनी मिल का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गन्ना तौल का कार्य मानकों के अनुसार पूरी शुद्धता के साथ किया जाये। तौल कराने हेतु आए किसानों को मानकों के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध

Dec 7, 2025 - 20:42
 0  30
Sitapur : डीएम ने चीनी मिल का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं।
Sitapur : डीएम ने चीनी मिल का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं।

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर

महमूदाबाद सीतापुर जिलाधिकारी डा राजागणपति आर ने किसान सहकारी समिति चीनी मिल महमूदाबाद का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने चीनी मिल का निरीक्षण कर कार्यप्रक्रिया, कार्यक्षमता, सुरक्षा और उत्पादन की गुणवत्ता आदि की भी विस्तारपूर्वक जानकारी ली। जिलाधिकारी ने किसानों से वार्ता करते हुये पर्ची के बारे में जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गन्ना तौल का कार्य मानकों के अनुसार पूरी शुद्धता के साथ किया जाये। तौल कराने हेतु आए किसानों को मानकों के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये। किसानों को मानक के अनुरूप मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जाये।
‎‎‎‎‎‎निरीक्षण के दौरान जिला गन्ना अधिकारी रत्नेश्वर त्रिपाठी सहित मिल प्रबंधन के अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Click : Hardoi : मुख्य विकास अधिकारी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में बन रहे 50 बेड ट्रॉमा सेंटर का औचक निरीक्षण किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow