Sitapur : यातायात नियम तोड़ने पर 40 बाइक सवारों के ई-चालान
कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह के नेतृत्व में केसरीगंज मजाशाह चौराहा, शारदा नहर रेगुलेटर और लहरपुर गेट पर चेकिंग की गई। कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह, नगर चौकी प्रभा
Report : संदीप चौरसिया, INA News Sitapur
सीतापुर के लहरपुर में सुरक्षित यातायात के लिए चलाए जा रहे यातायात माह के तहत कोतवाली पुलिस ने विभिन्न चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 40 बाइक सवारों के ई-चालान काटे गए।
कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह के नेतृत्व में केसरीगंज मजाशाह चौराहा, शारदा नहर रेगुलेटर और लहरपुर गेट पर चेकिंग की गई। कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह, नगर चौकी प्रभारी विजय शंकर पांडे और केसरीगंज चौकी प्रभारी मनोज गुप्ता ने बाइक सवारों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया। साथ ही बिना हेलमेट चलने और बाइक पर दो से अधिक सवार होने के कारण 40 लोगों के ई-चालान किए।
कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि लोगों की सुरक्षा के लिए चेकिंग अभियान लगातार चलता रहेगा। उन्होंने बाइक सवारों को हेलमेट के फायदे बताए और कहा कि हेलमेट पुलिस के डर से नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए जरूर लगाएं। चेकिंग के कारण कई बाइक सवार चालान बचाने के लिए संपर्क मार्गों से भाग गए।
Also Click : Lucknow: योगी सरकार की बड़ी सौगात, निर्माण श्रमिकों की बेटियों के विवाह पर अब ₹85,000 तक की सहायता
What's Your Reaction?









