Sitapur : किसान मंच की बैठक में धान खरीद, खाद वितरण और नहर सफाई पर उठे मुद्दे
बैठक में यह भी कहा गया कि नहरों की गाद सफाई नहीं हो रही, जिससे पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है। किसान मंच के पदाधिकारियों ने प्रशासन से मांग की कि धान खरी
Report : संदीप चौरसिया, INA News Sitapur
सीतापुर शहर के किसान मंच कार्यालय में मंच की मासिक बैठक हुई। पदाधिकारियों ने किसानों की परेशानियों पर गहन बातचीत की। बैठक में मुख्य रूप से यह बात सामने आई कि सरकार किसानों की कमाई बढ़ाने की बात तो करती है, लेकिन हकीकत में धोखा दे रही है। अभी सरकारी धान खरीद केंद्रों पर किसानों का धान तौला ही नहीं जा रहा। पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि कुछ प्रभावशाली लोग इन केंद्रों पर कब्जा जमाए हुए हैं। वे नमी का बहाना बनाकर आम किसानों का धान तौलने नहीं दे रहे। इससे किसान हफ्तों लाइन में लगे रहते हैं, लेकिन तौल नहीं हो पाती। किसानों को अगली फसल बोने के लिए तुरंत समय और पैसे की जरूरत होती है। डीएपी खाद के लिए भी लंबी लाइन में इंतजार करना पड़ता है। पदाधिकारियों ने नए जिलाधिकारी से अपील की कि इन गंभीर समस्याओं का जल्द समाधान करें।
बैठक में यह भी कहा गया कि नहरों की गाद सफाई नहीं हो रही, जिससे पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है। किसान मंच के पदाधिकारियों ने प्रशासन से मांग की कि धान खरीद केंद्रों पर किसानों का धान तुरंत खरीदा जाए। खाद वितरण की सही व्यवस्था हो और नहरों की गाद सफाई फौरन कराई जाए, ताकि आने वाली फसलों पर बुरा असर न पड़े।
बैठक में राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह, जिला अध्यक्ष राकेश बाजपेयी, जिला संयोजक नवल किशोर मिश्र, विजय कुमार सिंह, उत्तम मौर्य, रामचंद्र मौर्य, कृष्ण पाल, रजनीश बाजपेयी, मोहम्मद अहमद बब्बू, हाशमी, सरला देवी, गायत्री समेत पदाधिकारी मौजूद रहे।
Also Click : Lucknow: योगी सरकार की बड़ी सौगात, निर्माण श्रमिकों की बेटियों के विवाह पर अब ₹85,000 तक की सहायता
What's Your Reaction?









