Sitapur : खैराबाद में एनएचएम उपकेंद्र मधवापुर का अन्तर्जनपदीय टीम ने किया निरीक्षण
टीम में दिनेश कुमार (वीसीपीएम), अनूप कुमार दीक्षित (डीडीएम) लखीमपुर खीरी और एनएचएम तथा एनक्यूएएस से जुड़े अन्य अधिकारी शामिल थे। टीम ने आयुष्मान आरो
सीतापुर के खैराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत मधवापुर उपकेंद्र का राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और एनक्यूएएस के तहत स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता जांचने के लिए अन्तर्जनपदीय निरीक्षण टीम ने दौरा किया। यह निरीक्षण अपर निदेशक लखनऊ मंडल के आदेश पर हुआ। टीम में दिनेश कुमार (वीसीपीएम), अनूप कुमार दीक्षित (डीडीएम) लखीमपुर खीरी और एनएचएम तथा एनक्यूएएस से जुड़े अन्य अधिकारी शामिल थे। टीम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, साफ-सफाई व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता, अभिलेख रखरखाव, मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं और विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की गहन जांच की।
निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाद के अधीक्षक डॉ. राहिल फरीद और बीपीएम अनुज तिवारी भी टीम के साथ रहे। टीम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों से जरूरी जानकारी ली और संबंधित रिकॉर्ड देखे। यह निरीक्षण अपर निदेशक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जारी पत्र के आधार पर किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारना है। निरीक्षण टीम ने एनक्यूएएस मानकों के अनुसार सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए जरूरी निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने कहा कि ऐसी नियमित जांच से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, पारदर्शिता और प्रभाव बढ़ेगा।
What's Your Reaction?









