Sitapur : निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांचने को सड़कें खुदवाईं, सैंपल लैब भेजे

जिलाधिकारी ने मौके पर ही कार्यों की गुणवत्ता जांच की। उन्होंने निर्माण योजना का डिजाइन, स्वीकृत बजट, इस्तेमाल हो रही सामग्री का ब्योरा और परीक्षण रिपो

Nov 23, 2025 - 21:55
 0  25
Sitapur : निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांचने को सड़कें खुदवाईं, सैंपल लैब भेजे
Sitapur : निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांचने को सड़कें खुदवाईं, सैंपल लैब भेजे

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर।‌

सीतापुर जिलाधिकारी राजा गणपति आर ने जिले में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इसका उद्देश्य सभी कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना था।

उन्होंने रतनगंज काशीपुर भिठौली चन्द्रसेनी जहांगीराबाद मार्ग के चौड़ीकरण और मजबूती के कार्य, लालपुर से समोलिया संपर्क मार्ग के पुनर्निर्माण, तंबौर महमूदाबाद मार्ग के किलोमीटर 1 से 21 तक मरम्मत और नवीनीकरण, लालपुर मतुआ मार्ग से पलौली प्रथम भाग संपर्क मार्ग के पुनर्निर्माण, हरगांव रायपुर केसरीगंज लहरपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पर्यटन विकास, तथा अज्जेपुर झील के इको पर्यटन विकास और अन्य बुनियादी सुविधाओं के कार्यों का जायजा लिया।जिलाधिकारी ने मौके पर ही कार्यों की गुणवत्ता जांच की। उन्होंने निर्माण योजना का डिजाइन, स्वीकृत बजट, इस्तेमाल हो रही सामग्री का ब्योरा और परीक्षण रिपोर्ट आदि की बारीकी से समीक्षा की। कुछ स्थानों पर सड़क खुदवाकर सैंपल लिए और उन्हें लैब जांच के लिए भेजा। सभी संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत दी कि सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ तय समय में पूरे किए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि निर्माण में लापरवाही करने वालों के खिलाफ नियमों के अनुसार कड़ी कार्रवाई होगी।

निरीक्षण के समय लहरपुर उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मिथिलेश कुमार सहित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Also Click : सहारनपुर में बड़ा iPhone घोटाला: फाइनेंस पर खरीदे फोन अचानक बंद, सैकड़ों ग्राहक थाने पहुंचे, दुकानदार पर रीफर्बिश्ड फोन बेचने का आरोप

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow