Sitapur : कृषि विज्ञान केंद्र कटिया सीतापुर में नवाचारी कृषि और पोषण संवेदनशील कृषि पर प्रशिक्षण

कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक डॉ. रीमा ने पोषण संवेदनशील कृषि की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कृषि का लक्ष्य सिर्फ ज्यादा उत्पादन नहीं, बल्कि परिवार और समाज

Jan 23, 2026 - 22:16
 0  8
Sitapur : कृषि विज्ञान केंद्र कटिया सीतापुर में नवाचारी कृषि और पोषण संवेदनशील कृषि पर प्रशिक्षण
Sitapur : कृषि विज्ञान केंद्र कटिया सीतापुर में नवाचारी कृषि और पोषण संवेदनशील कृषि पर प्रशिक्षण

कृषि विज्ञान केंद्र, 2 कटिया, सीतापुर ने बिसवां विकासखंड की नवराजपुर ग्राम पंचायत के भीकपुर गांव में किसानों और कृषक महिलाओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में नवाचारी कृषि तकनीकों और पोषण संवेदनशील कृषि पर जोर दिया गया। कुल 53 किसान और कृषक महिलाओं ने इसमें हिस्सा लिया।कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक डॉ. रीमा ने पोषण संवेदनशील कृषि की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कृषि का लक्ष्य सिर्फ ज्यादा उत्पादन नहीं, बल्कि परिवार और समाज के पोषण स्तर को बेहतर बनाना भी है। उन्होंने पोषण वाटिका लगाने, दैनिक भोजन में मिलेट्स (श्रीअन्न) शामिल करने और संतुलित विविध आहार के फायदे बताए। साथ ही स्थानीय संसाधनों से बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के पोषण को बढ़ाने के आसान तरीके भी साझा किए। केंद्र के मृदा वैज्ञानिक सचिन प्रताप तोमर ने नई और उन्नत कृषि तकनीकों पर बात की।उन्होंने प्राकृतिक खेती, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, फसल विविधीकरण और टिकाऊ लाभकारी कृषि प्रणालियों की चर्चा की। रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों के संतुलित इस्तेमाल के साथ जैविक और प्राकृतिक तरीकों को अपनाकर खर्च कम करने और आय बढ़ाने पर जोर दिया।प्रशिक्षण में बताया गया कि नई कृषि तकनीकों को पोषण संवेदनशील कृषि से जोड़ने से फसल उत्पादन बढ़ सकता है और ग्रामीण परिवारों का स्वास्थ्य व पोषण भी सुधर सकता है। कृषक महिलाओं को खास तौर पर पोषण वाटिका, मिलेट्स से बने उत्पाद और घरेलू स्तर पर मूल्य बढ़ाने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में संवाद सत्र हुआ, जिसमें किसानों और कृषक महिलाओं ने अपनी समस्याएं, अनुभव और सवाल रखे तथा विशेषज्ञों से जवाब पाए। प्रतिभागियों ने ऐसे प्रशिक्षण को बहुत फायदेमंद बताया और आगे भी ऐसे कार्यक्रम कराने की मांग की।

Also Click : Hathras : हाथरस के सिकंदराराऊ में महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने वाला युवक गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow