Happy New Year 2025: गीत- बीता हुआ साल.....
बीते हुए साल में जो दिया , सभी सहा, " पर अब "

रचना- वसुधा वर्मा
बीता हुआ साल
बीते हुए साल में जो दिया ,
सभी सहा,
" पर अब "
कोई दुख का,लम्हा ,
किसी के पास न आए ,
प्रभु करें सभी को ,
नया साल रास आए ,
नई सुबह और शाम देना,
कुछ खुशियां,
कुछ आंसू देकर ,
बीत गया यह साल ,
फिर नए साल के ,
मुहाने पर खड़े हैं,
हम सब,
प्रभु इस साल सभी पर,
कृपा करना ,
सभी को सुखी रखना,
What's Your Reaction?






