Hardoi News: एसपी ने थाना समाधान दिवस पर की जनसुनवाई, शिकायतों के निस्तारण में पेंडेंसी न रखने के निर्देश।
शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने थाना संडीला पर जनसुनवाई की। इस मौके पर प्राप्त जन शिकायतोंं ....
By INA News Hardoi.
हरदोई। शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने थाना संडीला पर जनसुनवाई की। इस मौके पर प्राप्त जन शिकायतोंं / समस्याओं का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के निर्देश संबंधित को दिए। पुलिस अधीक्षक ने शिकायत रजिस्टर का अवलोकन कर गत समाधान दिवस के शिकायतो के निस्तारण के संबंध में फीडबैक लिया।
उन्होंने कहा कि किसी एक प्रकरण की बार बार शिकायत नही मिलनी चाहिए इसलिए पहली बार में ही उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए ताकि किसी को बार बार परेशान न होना पड़े। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाने के विभिन्न रजिस्टरो का अवलोकन कर उसके संबंध में थाना प्रभारी तथा अन्य संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का 01 सप्ताह के अंदर अनिवार्य रूप से गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण कर दिया जाए।
इसमें कोई लापरवाही न बरती जाए। कहा कि जमीनी विवाद के प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम मौके पर जाकर उसका निस्तारण करे। पैमाइश एवं कब्जा दिलाने संबंधी शिकायतो का उसी दिन मौके पर पहुंचकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी दशा में पेंडेंसी न रखी जाए।
What's Your Reaction?