उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग की फुटकर दुकानों की ई-लॉटरी का चौथा चरण सम्पन्न, 152 दुकानों का हुआ व्यवस्थापन।
उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग द्वारा देशी मदिरा की फुटकर दुकानों के व्यवस्थापन हेतु चौथे चरण की ई-लॉटरी मंगलवार को प्रदेश ...
लखनऊ। उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग द्वारा देशी मदिरा की फुटकर दुकानों के व्यवस्थापन हेतु चौथे चरण की ई-लॉटरी मंगलवार को प्रदेश के 20 जिलों में सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई। यह प्रक्रिया एन.आई.सी. की राज्य एवं जिला स्तरीय इकाइयों के विशेषज्ञों के तकनीकी सहयोग एवं मार्गदर्शन में संपादित हुई।
चौथे चरण की ई-लॉटरी के अंतर्गत देशी मदिरा की कुल 152 दुकानों का सफलतापूर्वक व्यवस्थापन किया गया। इन दुकानों से राज्य सरकार को लगभग 6.50 करोड़ रुपये की लाइसेंस फीस प्राप्त होगी। साथ ही लगभग 20.28 लाख बल्क लीटर देशी मदिरा का कोटा भी व्यवस्थित हुआ है।
इस चरण में कुल 152 दुकानों के लिए कुल 16201 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिससे राज्य सरकार को प्रोसेसिंग फीस के रूप में लगभग 65.16 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है।
What's Your Reaction?