Hardoi News: कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने गई युवती लापता, काफी खोजने के बाद भी नहीं लगा पता।
माधोगंज थाना क्षेत्र के ग्राम तेरवा निवासी राज बहादुर अपने परिवार के साथ कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रात में ही गंगा घाट पहुंच गए थे....
हरदोई न्यूज़: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बेरिया घाट पर गंगा स्नान करने गई एक युवती लापता हो गई। लापता हुई युवती का अभी तक पता नहीं चल सका है। माधोगंज थाना क्षेत्र के ग्राम तेरवा निवासी राज बहादुर अपने परिवार के साथ कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रात में ही गंगा घाट पहुंच गए थे। रात में सभी ने स्नान किया। इसके बाद शुक्रवार की सुबह तड़के उनकी18 वर्षीय बेटी मोनिका गंगा नदी तट पर रुके हुए स्थान से अपनी मां व अन्य महिलाओं के साथ तड़के गंगा स्नान करने के लिए गंगा घाट पर गईं।
Also Read- Hardoi: सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर हुयी कार्रवाई, 19 हिरासत में, 12 को हिदायत देकर छोड़ा
बेटी के खोए होने की सूचना रामखेलावन ने खोया पाया केंद्र में दी। गंगा घाट सूचना टावर पर पुलिस ने पीड़ित परिवार को बताया कि इसकी एप्लीकेशन थाने में जाकर दें। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिवारिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। काफी खोजने के बाद भी अभी तक मोनिका का कहीं पता न चल सका है।
What's Your Reaction?