Waqf Bill News: वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर बोले पीएम मोदी- कानून से पवित्र भावना की होगी रक्षा

पहले लोकसभा में गहमा-गहमी देखने को मिली फिर उसके बाद राज्यसभा में भी देखने को मिली। लेकिन विपक्ष दोनों तरफ से कमजोर दिखाई दिया और बिल को दोनों सदन में पास किया गया। अब इस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ...

Apr 9, 2025 - 15:59
 0  13
Waqf Bill News: वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर बोले पीएम मोदी- कानून से पवित्र भावना की होगी रक्षा

वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को जानकारी देते हुए बताया है कि इस कानून से पवित्र भावना की रक्षा होगी।

  • पहली बार सार्वजनिक मंच से बोले पीएम मोदी

देश में वक्फ संशोधन अधिनियम बिल पास हो चुका है। इस बिल के पास होने से पहले विपक्ष इसके विरोध में खड़ा होकर इसे पास नहीं होने की बात कह रहा था तो दूसरी तरफ सत्ता में मौजूद भाजपा के घटक दल इस बिल के समर्थन में दिखाई दे रहे थे और पास कराने की बात कह रहे थे। जिसको दोनों सदन में पास करा लिया गया है।

Also Read: Rajasthan: अपनी ही सरकार के अधिकारियों पर भड़की वसुंधरा राजे, अधिकारियों को दी चेतावनी

पहले लोकसभा में गहमा-गहमी देखने को मिली फिर उसके बाद राज्यसभा में भी देखने को मिली। लेकिन विपक्ष दोनों तरफ से कमजोर दिखाई दिया और बिल को दोनों सदन में पास किया गया। अब इस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक मंच पर खड़े होकर इस बिल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा इस नए कानून से वक्फ की पवित्र भावना की रक्षा होगी। आगे बोले इससे गरीब मुसलमानों को लाभ मिलेगा। 

  • तुष्टिकरण राजनीति का खामियाजा

प्रधानमंत्री ने मंच पर खड़े होकर कहा कि लंबे समय से आप लोग देखते आ रहे होंगे कि देश तुष्टिकरण की राजनीति से चलता नजर आता था। जिसे हम सभी को खामियाजा भुगतना पड़ता था। उन्होंने कहा, भारत कई देशों के साथ आजाद हुआ लेकिन किसकी स्वतंत्रता की शर्त विभाजन थी? भारत के साथ ही ऐसा क्यों हुआ? उन्होंने आगे कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में विभाजन हुआ था यह विभाजन सिर्फ मुसलमानों का नहीं था बल्कि कांग्रेस समर्थित कट्टरपंथियों का था। कांग्रेस ने हमेशा विभाजन करने की सोच रखी थी।

वहीं पीएम मोदी ने 2013 में कांग्रेस पार्टी की सरकार में वक्फ बोर्ड में किए गए संशोधन के बारे में कहा कि कट्टरपंथियों और भूमाफियाओं को खुश करने के लिए कांग्रेस पार्टी संशोधन को लेकर आई थी। जिससे भूमाफियाओं के हौसले बंद हो गए थे। उनके हौसलों को तोड़ने के लिए इस वक्फ संशोधन अधिनियम को संसद में पारित किया है। जिससे भूमाफियाओं के द्वारा कब्जो पर लगाम लगाई जा सकेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow