Sambhal News: क्यों मीडिया पर भड़के सपा विधायक, 300 साल पहले हिंदुस्तान में क्या हुआ हमें क्या मतलब, सरकार भटका रही।
सपा विधायक इकबाल महमूद ने अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए अपनी भड़ास मीडिया पर निकलते हुए कहा कि आप लोगों ने सम्भल को क्यों टारगेट....
उवैस दानिश, सम्भल
Sambhal News: औरंगज़ेब, वक्फ बिल और नेजा मेला के सवाल पर सपा विधायक इकबाल महमूद मीडिया पर भड़के है। सम्भल में तीन सौ साल पहले क्या हुआ इसे लेकर सम्भल को क्यों टारगेट बनाया जा रहा है। उन्होंने सरकार पर लोगों का ध्यान भटकने के लिए इस तरह की चीज लाने का आरोप लगाया है।
सपा विधायक इकबाल महमूद ने अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए अपनी भड़ास मीडिया पर निकलते हुए कहा कि आप लोगों ने सम्भल को क्यों टारगेट बना रखा है सम्भल के लोगों को भी तरक्की करने दो, इन्हें तरक्की से क्यों रोक रहे हो। 300 साल पहले हिंदुस्तान में क्या हुआ इससे हमें क्या मतलब हम अपने बच्चों का भविष्य आज तलाश रहे हैं। सरकार के प्रति जो नाराजगी है उसे छुपाने के लिए यह काम किया जा रहा है। किसान, विद्यार्थी, जनता सब सरकार से नाराज हैं।
आगे कहा कि देश में ज्वलन समस्याओं का सरकार द्वारा समाधान होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने जो वादे किए थे उन्हें पूरा करें बाहर देश में जो पैसा है उसे लेकर आए बेरोजगारों को नौकरियां प्रदान करें नौजवानों, किसानों से किए गए वादे पूरा करें। उन सबसे ध्यान भटकाने के लिए हिंदू- मुस्लिम, जामा मस्जिद, औरंगज़ेब, ध्वजा मेला, नेजा मेला ये सब कर रहे है। आगे कहा कि वक्फ बिल जब आएगा तब उसे पर बात करेंगे।
What's Your Reaction?